June 22, 2025

जब धर्मेन्द्र पाजी और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने ठुकराई 1980 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म शान!

dharmendra-and-hema-malini-on-film-sets

बॉलीवुड के इतिहास में कुछ कहानियां ऐसी होती हैं जो समय के साथ और भी रोचक हो जाती हैं. ऐसी ही एक कहानी है 1980 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म शान की, जिसने अपने समय में भव्यता और स्टारकास्ट के दम पर दर्शकों का दिल जीता था. इस फिल्म में उस दौर के नामचीन कलाकार नजर आए थे. क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के लिए पहले धर्मेंद्र और हेमा मालिनी को चुना गया था, जिन्होंने इसे ठुकरा दिया था? शान को उस दौर की सबसे महंगी फिल्मों में से एक माना जाता था.

निर्देशक रमेश सिप्पी ने इस मल्टी-स्टारर फिल्म के लिए धर्मेंद्र को विजय और हेमा मालिनी को रेणु के किरदार के लिए चुना था. दोनों ही उस समय के सुपरस्टार थे और उनकी जोड़ी दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय थी. लेकिन रमेश सिप्पी के साथ कुछ अनबन के चलते धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने इस फिल्म से किनारा कर लिया.

धर्मेंद्र के फिल्म छोड़ने के बाद रमेश सिप्पी ने अमिताभ बच्चन को विजय का किरदार निभाने का मौका दिया. दिलचस्प बात यह है कि अमिताभ को पहले रवि का रोल ऑफर किया गया था, लेकिन धर्मेंद्र के जाने के बाद उन्होंने विजय का किरदार निभाया. रवि का रोल बाद में शशि कपूर ने बखूबी निभाया. वहीं, फिल्म में रेणु का किरदार बिंदिया गोस्वानी ने निभाया था.

शान में अमिताभ बच्चन, शशि कपूर, परवीन बाबी के अलावा शत्रुघ्न सिन्हा और कुलभूषण खरबंदा जैसे दिग्गज कलाकार भी थे. फिल्म का गाना “प्यार करने वाले” और इसका एक्शन से भरपूर कथानक आज भी दर्शकों के बीच लोकप्रिय है. यह फिल्म न केवल अपने समय की सबसे महंगी फिल्म थी, बल्कि इसने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन किया. चार करोड़ 25 लाख में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 12 करोड़ 50 लाख रुपये का कलेक्शन किया था.

About Author

Please share us

Today’s Breaking

Translate »

You cannot copy content of this page