June 22, 2025

ऑपरेशन सिंदूर में शामिल सभी पायलट सुरक्षित वापस लौट आए: एयर मार्शल ए.के.भारती

iaffighterpilot

नई दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर की प्रेस ब्रीफिंग में भारतीय वायुसेना के एयर मार्शल ए.के.भारती ने बताया कि एयरफोर्स ने पाकिस्तानी जेट को मार गिराया है. ये पाकिस्तानी जेट भारतीय वायु सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे. इसके अलावा इस ऑपरेशन में शामिल सभी पायलट सुरक्षित वापस लौट आए हैं. वहीं, पाकिस्तानी सेना द्वारा राफेल को मार गिराने पर किए जा रहे दावे पर वायुसेना ने कहा है कि अभी ऑपरेशन जारी है, ऐसे में वह इस पर कुछ नहीं कह सकते हैं.

प्रेस ब्रीफिंग में यह पूछे जाने पर कि कितने पाकिस्तानी विमान मार गिराए गए, एयर मार्शल ए.के.भारती ने कहा, “उनके फाइटर जेट को हमारी सीमा में घुसने से रोका गया. निश्चित रूप से, हमने कुछ विमान मार गिराए हैं. निश्चित रूप से, उनकी तरफ नुकसान हुआ है, जो हमने पहुंचाया है. नंबर भी हमारे पास है लेकिन अभी बताना सही नहीं है. अभी मैं केवल इतना कह सकता हूं कि हमारे सभी पायलट देश में सफल और सुक्षित तरीके से वापस आ चुके है”

एयर मार्शल ए.के. भारती के मुताबिक, “…यह निर्णय लिया गया कि जहां चोट पहुंचे, वहां हमला किया जाए और इस दिशा में एक त्वरित, समन्वित, सुनियोजित हमले में हमने पूरे पश्चिमी मोर्चे पर इसके वायु ठिकानों, कमांड सेंटरों, सैन्य बुनियादी ढांचे, वायु रक्षा प्रणालियों को नष्ट कर दिया. हमने जिन ठिकानों पर हमला किया, उनमें चकलाला, रफीक, रहीम यार खान शामिल हैं, जिससे यह स्पष्ट संदेश गया कि आक्रामकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.इसके बाद सरगोधा, भुलारी और जैकोबाबाद पर हमले किए गए…हमारे पास इन ठिकानों और अन्य जगहों पर हर सिस्टम को निशाना बनाने की क्षमता है…”

प्रेस ब्रीफिंग में एयर मार्शल ए.के.भारती ने कहा, “हमने जो भी तरीके और साधन चुने, उनका दुश्मन के ठिकानों पर वांछित प्रभाव पड़ा. कितने लोग हताहत हुए? कितने घायल हुए? हमारा उद्देश्य हताहत करना नहीं था, लेकिन अगर हुए हैं, तो उन्हें गिनना उनका काम है.”

About Author

Please share us

Today’s Breaking

Translate »

You cannot copy content of this page