June 22, 2025

श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ व मां जगदीशिला डोली के मसूरी पहुचने पर किया भव्य स्वागत

jagdishila doli yatra

मसूरी। पूर्व काबीना मत्रीं मंत्री प्रसाद नैथानी के नेतृत्व में बाबा विश्वनाथ व मां जगदीशिला की एक महीने चलने वाली डोली रथ यात्रा का मसूरी पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने जोरदार स्वागत किया। डोली को शहीद भगत सिंह चौक से श्री राधाकृष्ण मंदिर तक पारपंरिक वाद्ययंत्रों के साथ श्रद्धालु कंधों पर जयकारों के बीच उठाकर ले गये व मंदिर में पहुचने पर विशेश पूजा अर्चना की गई।

बाबा विश्वनाथ मां जगदीशिला की डोली राधाकृष्ण मंदिर पहुचने पर भक्तो ने डोली के दर्शन किए व भजन कीर्तन किए। इस मौके पर पारंपरिक वाद्ययंत्रों की थाप पर डोली को नचाया गया व डोली ने अपनी शक्ति से भक्तों को आशीर्वाद दिया।

इस मौके पर प्रदेश के पूर्व काबीना मत्रीं मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि यात्रा का चौथा चरण मसूरी में संपन्न हो गया। यह यात्रा गत 26 वर्षों से लगातार आयोजित की जा रही है व इस बार भी साढे दस हजार किमी की दूरी तय करेगी। डोली का उददेश्य है कि विश्व में शांति बनी रहे व श्रद्धालुओं पर कृपा बनी रहे। वहीं संस्कृति व पर्यावरण की रक्षा हो सके। उन्होंने कहा कि यात्रा के माध्यम से पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गये लोगों की आत्मा को शांति के लिए प्रार्थना की गयी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से गंगा की आरती होती है, उसी तरह से हिमालय की आरती होनी चाहिए व इसका श्रेय मसूरी को जाना चाहिए व यहां से आरती का आगाज होना चाहिए।

इस मौके पर मौजूद पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें डोली के दर्शन का अवसर मिला। उन्होने कहा कि हिमालय की आरती आज तक नहीं हुई है, उसका मसूरी से आगाज करने का प्रयास किया जायेगा। इसके लिए पहले स्थान का चयन किया जायेगा व शहर के संभ्रात व्यक्तियों के मार्ग दर्शन के बाद हिमालय आरती का शुभारंभ करने का प्रयास किया जायेगा।

इस मौके पर पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, पालिका सभासद रूचिता गुप्ता, राधाकृष्ण मंदिर समिति के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, सतीश ढौडियाल, अरविंद सेमवाल, प्रदीप सिंगरोहा, भगवान सिंह धनाई, राजेश गुप्ता, मंदिर के पुजारी परशुराम भटट, राजेश मल्ल, बीना मल्ल, जशोदा शर्मा, रजत अग्रवाल, भगवती प्रसाद कुकरेती, सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। रात्रि विश्राम के बाद सुबह डोली का श्रृंगार किया गया व उसके बाद डोली ने श्रद्धालुओं को दर्शन दिए व उसके बाद अगले गंतव्य के लिए थत्यूड के लिए रवाना हो गई।

About Author

Please share us

Today’s Breaking

Translate »

You cannot copy content of this page