June 22, 2025

शादी, हनीमून और मर्डर : सुपारी देकर सोनम ने ही दिया राजा रघुवंशी की हत्या को अंजाम

sonam raghuvansi

इंदौर: राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। मेघालय में हनीमून के दौरान इंदौर निवासी राजा की रहस्यमय मौत मामले में आज तब अचानक चौंकाने वाला मोड़ आया, जब पुलिस ने कथित तौर पर भाड़े के हत्यारों द्वारा राजा की हत्या की साजिश रचने के आरोप में उसकी पत्नी सोनम को गिरफ्तार कर लिया. सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से पकड़ा गया. इस मामले में पुलिस ने सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन सभी की तस्वीरें भी सामने आ चुकी है. 23 मई के दिन राजा रघुवंशी के दिन की हत्या की गई. हत्या के बाद से ही सोनम अंडरग्राउंड हो गई थी. लेकिन जब राज कुशवाह की गिरफ्तारी हुई तो वो भी बाहर आ गई. मेघालय पुलिस ने सोनम को ही मास्टरमाइंड करार दिया है. जिसने बॉयफ्रेंड संग मिल अपने पति की हत्या को अंजाम दिया. मेघालय जाने का पूरा प्लान सोनम ने ही बनाया था.

वहीँ सोनम के माता-पिता ने बेटी की गिरफ्तारी को लेकर प्रतिक्रिया दी है। सोनम के पिता देवी सिंह ने दावा किया कि उनकी बेटी बेगुनाह है और मेघालय की सरकार पहले दिन से ही झूठ बोल रही है। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी ऐसा कोई काम नहीं कर सकती है। उन्होंने कहा कि मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए, ताकि सच्चाई सामने आ सके।

देवी सिंह ने कहा कि सोनम और राजा की शादी दोनों परिवारों की सहमति से हुई थी। मेघालय की सरकार पहले दिन से ही झूठ बोल रही है। मेरी बेटी कल रात गाजीपुर में एक ढाबे पर गई थी और उसने अपने भाई को फोन किया। पुलिस ढाबे पर गई और उसे वहां से ले जाया गया। मैं अपनी बेटी से बात नहीं कर पाया हूं। मेरी बेटी ऐसा काम क्यों करेगी? मेघालय पुलिस पूरी तरह झूठ बोल रही है। मैं गृह मंत्री अमित शाह से CBI जांच की अपील करता हूं। मेरी बेटी 100% बेगुनाह है।

उन्होंने कहा कि सारे आरोप बिना किसी सबूत के लगाए गए हैं। पुलिस इस मामले में खुद फंसने वाली है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामले को सोशल मीडिया पर इतना उछाल दिया है कि वे अब खुद इसे लेकर जवाब नहीं दे पा रहे हैं। वहीं सोनम की मां ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी के वापस आने पर खुशी है, लेकिन वो राजा की हत्या से दुखी हैं।

सोनम पर है हत्या का शक

मेघालय पुलिस ने मध्य प्रदेश के तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं सोनम ने आज उत्तर प्रदेश पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। मेघालय के डीजीपी आई नोंग्रांग ने सोनम की गिरफ्तारी के बाद बयान जारी करते हुए कहा कि एक आरोपी को उत्तर प्रदेश से पकड़ा गया, जबकि दो अन्य लोगों को एसआईटी ने इंदौर से पकड़ा। उन्होंने आगे कहा कि सोनम ने उत्तर प्रदेश के नंदगंज पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण किया और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

वहीँ सोनम रघुवंशी ने पुलिस को बताया कि वो खुद से गाजीपुर नहीं पहुंची है, उसको अगवा करने वाले वहां छोड़ गए थे। उसके दावे से इस मामले में नया मोड़ आ गया है। सोनम के इस बयान के बाद इस पूरी कहानी में नया ट्विस्ट आ गया है। क्या सोनम ने सच में अगवा की कहानी गढ़कर बचाव की कोशिश कर रही है या उसकी बात सच है? यह तो जांच में पता चलेगा। लेकिन इससे पुलिस के सामने नई चुनौती जरूर खड़ी हो गई है। पुलिस ने सोनम के दावे की जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि सोनम रघुवंशी को अरेस्ट करने के लिए मेघालय पुलिस गाजीपुर के लिए रवाना हो गई है। पुलिस पहले वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेगी। इसके बाद वो वाराणसी से गाजीपुर जाएगी। इस बीच यह भी जानकारी मिली है कि गाजीपुर में जिस ढाबे से सोनम मिली है, उस ढाबे के रास्ते पर पड़ने वाले सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जाएंगे। CCTV के माध्यम से पुलिस ये जानने का प्रयास करेगी की सोनम को यहां ढाबे पर कौन छोड़कर गया था।

About Author

Please share us

Today’s Breaking

Translate »

You cannot copy content of this page