September 15, 2024

लोकसभा की सुरक्षा में बड़ी चूक, दर्शक दीर्घा से दो लोग सदन में कूदे, बीजेपी सांसद ने दिलाया पास

नई दिल्ली। संसद के निचले सदन लोकसभा की सुरक्षा में बुधवार (13 दिसंबर) को बड़ी चूक सामने आई. दर्शक दीर्घा से दो लोग सदन में (सांसद की बैठने की जगह) कूद गए और स्प्रे के जरिए धुआं फैला दिया. इस घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें एक शख्स सीट को फांदकर आगे चेयर की तरफ बढ़ रहा है, इस बीच वहां मौजूद सांसद उसे रोक देते हैं.

वहीं दूसरी तरफ परिसर में मौजूद दो अन्य लोगों ने तानाशाही नहीं चलेगी, भारत माता की जय और ‘जय भीम और जय भारत के नारे लगाए. इस पूरी घटना के दौरान सदन में मौजूद रहे सांसद दानिश अली ने पकड़े गए सागर को लेकर दावा किया. उन्होंने कहा कि मुख्य आरोपी सागर को बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा ने पास दिलाया था. उन्होंने इसकी तस्वीर भी एक्स पर शेयर की है. 

दानिश अली ने लिखा, ”21 साल पहले इसी दिन (13 दिसंबर) संसद पर हुए हमले की दिल दहला देने वाली याद दिलाते हुए एक व्यक्ति दर्शक दीर्घा से कूद गया. इससे सांसदों की जान खतरे में पड़ सकती थी. इसने 56 इंच के कवच की खामियों को उजागर कर दिया है. वह आदमी बीजेपी सांसद का मेहमान था.

उन्होंने दावा किया, ”एक व्यक्ति का पास निकाला तो पता चला कि उसका नाम सागर है और वह मैसूर के सांसद प्रताप सिम्हा के अतिथि के तौर पर आया था.” दरअसल, लोकसभा में कूदे गए लोगों के नाम सागर और मनोरंजन है. वहीं पीले और लाल रंग का धुआं छोड़ने वाली केन लेकर संसद भवन के बाहर प्रदर्शन करने वाले की पहचान नीलम (42) और अमोल शिंदे (25) के रूप में हुई है. 

टीएमसी ने भी किया दावा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि सागर शर्मा को पास बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा के माध्यम से मिला. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की पुलिस पूरे मामले को रोकने में विफल रही. 

बता दें कि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने पूरे मामले को लेकर कहा कि जांच जारी है. हमने दिल्ली पुलिस को भी निर्देश दे दिए हैं. 

About Author

Please share us