July 4, 2025

प्राइवेट जॉब में मिल रहा था करोड़ों का पैकेज, फिर एक दिन देश सेवा की भावना जगी और बन गई IPS ऑफिसर

image-240

हरियाणा। देश के सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक UPSC की परीक्षा को पास करना अपने आप में ही बहुत बड़ी बात है. लेकिन आज हम ऐसे शख्स की बात करने वाले है जो आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए विदेशों में बहुत बड़ी कंपनी में कर रही नौकरी को छोड़ भारत चले आई.

आपको बता दे की जर्मनी की बहुत बड़ी कंपनी में नौकरी करने वाली पूजा यादव नौकरी छोड़कर वापस भारत आई और शुरू की यूपीएससी की तैयारी बनी आईपीएस अधिकारी जिनका आईपीएस बनने का सफर बेहद ही प्रेरणादायक है. तो चलिए जानते है.

सबसे पहले तो आप यह जान ले की पूजा यादव हरियाणा की रहने वाली है. खास बात यह है की जो लोग इस समय UPSC की तैयारी कर रहें है. उनको पूजा यादव की सक्सेस स्टोरी जरूर पढना चाहिए. साथियों पूजा यादव का नाम ईमानदार निष्ठावान पुलिस ऑफिसर के लिस्ट में गिनी जाती है.

अब आप यह भी जान ले की पूजा यादव कोई पहली पोस्टिंग गुजरात के बनासकांठा जिले के थराद में एएसपी के रूप में हुई थी. यही से उन्होंने पुलिस ऑफिसर के रूप में अपनी सेवा देना शुरू की थी. बताया जा रहा है की इन्होंने ने अपने जीवन में ढेर सारा संघर्ष किया.

खास बात यह है की वो अपने पहले प्रयास में असफल हो गई थी. जिसके बाद वो हार नहीं मानी थी. फिर दूसरे प्रयास में वह 174वीं रैंक हासिल कर सफल हो गई.सबसे अहम बात यह है की हम जिस आईपीएस अधिकारी की बात कर रहें है वो 2018 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं.यह सारी जानकारीं इंटरनेट से ली गई है giddo news खुद से इसकी पुष्टि नहीं करता है देते है देखिये तस्वीरें.

About Author

Please share us

Today’s Breaking

Translate »

You cannot copy content of this page