February 10, 2025

पुष्‍कर सिंह धामी सरकार के बजट में क्या है युवाओं के लिए, बजट की खास बातें

20230316_080430

Uttarakhand Budget 2023: उत्तराखंड विधानसभा सत्र (Uttarakhand Session) के तीसरे दिन बुधवार को राज्य का बजट पेश किया गया. वित्त मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल (Prem Chand Aggarwal) दोपहर 2 बजे बजट पेश किया. गैरसैंण उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र का तीसरा दिन है. उत्तराखंड में इस बार 76592 हजार करोड़ का बजट पेश किया गया. पिछली बार 65 हजार करोड़ का बजट था.

77407.84 करोड़ का बजट पेश:

ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में आयोजित बजट सत्र में वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट प्रस्तुत किया। उन्‍होंने सदन में 77407.84 करोड़ का नया बजट प्रस्‍तुत किया। वित्त मंत्री ने कहा कि यह बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। बजट में रोजगार, निवेश और पर्यटन पर फोकस किया गया है।

पुष्‍कर सिंह धामी सरकार के बजट की खास बातें

स्वरोजगार-रोजगार हेतु विशेष प्रावधान

  • पॉलीहाउस हेतु ₹200 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
  • मिशन एप्पल योजना के अन्तर्गत ₹35 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
  • राजकीय नियुक्तियों हेतु राज्य लोक सेवा आयोग के अन्तर्गत ₹133.53 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
  • चार धाम यात्रा/मार्गों पर आधारभूत सुविधाओं के निर्माण/विकास हेतु रू. 10 करोड़ का प्रावधान किया गया है.
  • पर्यटन विभाग अन्तर्गत चारधाम एवं विभिन्न स्थानों के लिए भूमि क्रय के लिए 50 करोड़ का प्रावधान किया गया.
  • मिलेट मिशन के लिए 15 करोड़ का प्रावधान किया गया.
    स्थानीय फसलों में प्रोत्साहन के लिए 20 करोड़ का प्रावधान किया गया.
  • अटल आयुष्मान योजना के लिए 400 करोड़ का प्रावधान किया गया.
  • मेडिकल कॉलज तथा नर्सिंग कॉलजे के निर्माण के लिए 400 करोड़ का प्रावधान किया गया.
  • पर्यटन विभाग में वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 302.04 करोड़ का प्राविधान किया गया है.
  • उत्तराखण्ड राज्य पर्यटन विकास परिषद हेतु 63.00 करोड़ का प्राविधान किया गया है.
  • टिहरी झील का विकास के निर्माण हेतु 15.00 करोड़ का प्राविधान किया गया है.
  • शिक्षा एवं युवा कल्याण विभाग में वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 10459.55 करोड़ का प्राविधान किया गया है
  • उत्कृष्ट क्लस्टर विद्यालय हेतु 51 करोड़ का प्राविधान किया गया है.
  • मुख्यमंत्री प्रतिभा प्रोत्साहन योजना में छात्रवृत्ति हेतु 11 करोड़ का प्राविधान किया गया है.
  • पीएम श्री योजना हेतु 92.78 करोड़ का प्राविधान किया गया है.
  • समाज कल्याण, महिला एवं बाल कल्याण विभाग में वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 2850.24 करोड़ का प्राविधान किया गया है. निराश्रित विधवा पेंशन हेतु 250 करोड़ का प्राविधान किया गया है.
  • किसान पेंशन योजना हेतु 35 करोड़ का प्राविधान किया गया है.
  • नंदा गौरा योजना हेतु 282.50 करोड़ का प्रावििधान किया गया है.
  • मुख्यमंत्री बाल पोषण अभियान योजना हेतु लगभग 26.72 करोड़ का प्राविधान किया गया है.
  • मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना हेतु 23 करोड़ का प्राविधान किया गया है.
  • मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना हेतु 19.95 करोड़ का प्राविधान किया गया है.
  • जिला योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 925.60 करोड़ का प्रावििधान किया गया है, जो कि गत वर्ष से लगभग 26 प्रतिशत अधिक है.
  • स्थानीय निकायों के समनुदेशन हेतु 3343 करोड़ का प्राविधान है.
  • लोक निर्माण विभाग में वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 2791.83 करोड़ का प्राविधान किया गया हैं.
  • ऊर्जा विभाग के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 1251.33 करोड़ का प्राविधान किया गया है.
  • सिंचाई विभाग के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 1443.42 करोड़ का प्रावििधान किया गया है.
  • जोशीमठ व अन्य स्थानों में भू-धंसाव व अन्य के अन्तर्गत राहत कार्य हेतु 1000 करोड़ काप्राविधान है.
  • जी-20 समिट हेतु 100 करोड़ का प्राविधान.
  • राज्य के विभिन्न विभागों में अवस्थापना कार्य हेतु रू 1300 करोड़ का प्राविधान है.
  • अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान हेतु रू 215 करोड़ का प्राविधान है.

यह भी पढ़ें:उपजिलाधिकारी ने माल रोड पर कछुआ गति से हो रहे कार्य को लेकर अधिकारियों को लगाई फटकार

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस बजट के बारे में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए कहा कि, वित्त वर्ष 2023-24 के लिए शानदार बजट प्रस्तुत किया गया है। प्रधानमंत्री के मंत्र सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास की अवधारणा पर आधारित ये बजट संतुलित, समावेशी और सभी वर्गों तक पहुंचने वाला बजट है। ये बजट हमारे सशक्त “उत्तराखंड@2025” के संकल्प को पूरा करने वाला बजट है। नए उत्तराखंड के संकल्प का बजट है। इसमें जहां इन्फ्रास्ट्रक्चर पर विशेष ध्यान दिया गया है, वहीं कृषि, उद्यान, ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य और पर्यटन को भी महत्व दिया गया है।

यह भी पढ़ें: राज्य आंदोलनकारियों ने क्षैतिज आरक्षण बिल पास करने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया

वहीं, ये भी कहा कि, उत्तराखंड तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के रुप में उभर रहा है। 77 हजार करोड़ से अधिक का बजट है। साथ ही 4309 करोड़ का सरप्लस बजट वित्तीय प्रबंधन की कुशलता को बताता है। मुझे पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में ये दशक उत्तराखंड का दशक होगा। जोशीमठ को नए स्वरुप में खड़ा करना हमारा संकल्प है। बजट में हमने 1000 करोड़ का प्रावधान किया है। केन्द्र से भी पूरा सहयोग मिल रहा है। एक बार फिर से शानदार बजट देने के लिए वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल को बहुत बधाई देता हूं।

About Author

Please share us

Today’s Breaking