December 21, 2024

अब घर बैठे कर सकते हैं अपने कर या अन्य बिलों का भुगतान, पालिका ने जनता को दी ये सुविधा

मसूरी। नगर पालिका परिषद मसूरी ने आम जनता को सहूलियत उपलब्ध करवाते हुए कर या अन्य बिलों का भुगतान करने के लिए यूपीआई और स्कैनर की व्यवस्था की है, जिससे आम जनता को पालिका चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

यह भी पढ़ें: नगर पालिका ने स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत निकली रैली, कबीना मंत्री गणेश जोशी ने दिलाई स्वच्छता की शपथ

नगर पालिका परिषद मसूरी ने आम जनता की सुविधा के लिए यूपीआई व स्कैनर की सुविधा उपलब्ध करा दी है। इससे जहां वरिष्ठ नागरिकों को अपना बिल जमा करने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा, वहीं आम लोग भी बिना नगर पालिका के चक्कर लगाए अपना भुगतान यूपीआई और स्कैनर के माध्यम से कर सकते हैं। इससे जहां नगर पालिका आम जनता के समय की बचत होगी, वहीं घर बैठे ही बिल का भुगतान भी हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: सेंट जोजेफ स्कूल के खेल के मैदान पर पार्किंग और सड़क चौड़ीकरण विवाद से बढ़ी अविभावकों की चिंता

नगर पालिका के कर अधीक्षक विनय प्रताप सिंह ने बताया कि लोगों की सुविधा को देखते हुए यूपीआई और स्कैनर की व्यवस्था की गई है और इससे आम लोगों के साथ ही वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा।

About Author

Please share us

Today’s Breaking