नगर पालिका ने स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत निकली रैली, कबीना मंत्री गणेश जोशी ने दिलाई स्वच्छता की शपथ
मसूरी। नगर पालिका परिषद द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर स्वच्छता पखवाड़ा रैली आयोजित की गई। जिसके तहत लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। रैली नगर पालिका से शहीद स्थल तक गयी, जहां प्रदेश के कबीना मंत्री गणेश जोशी ने रैली में सम्मिलित पर्यावरण मित्रों, स्वयं सेवी संस्थाओं से जुड़े लोगों व भाजपा कार्यकर्ताओं को स्वच्छता की शपथ दिलवाई।
अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी व राजवीर चौहान के नेतृत्व में आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा रैली नगर पालिका प्रांगण से शहीद स्थल तक निकाली गई। रैली में कीन व नगर पालिका के पर्यावरण मित्र, संत निरंकारी मिशन के स्वयं सेवक आदि शामिल रहे। शहीद स्थल पर रैली में सम्मिलित पर्यावरण मित्रों व स्वयं सेवकों व भाजपा कार्यकर्ताओं को मंत्री गणेश जोशी ने स्वच्छता की शपथ दिलाई व आहवान किया कि सभी स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें और अपने घरों व आस पास में कूड़ा न फेंके व प्लास्टिक का प्रयोग कम से कम करें।
यह भी पढ़ें: #SnackSucideसांप ने खुद का गला घोंटकर कर दी आत्महत्या, जानें पूरी सच्चाई
इस मौके पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी ने बताया कि भारत सरकार शहरी विकास मंत्रालय के निर्देश पर पूरे देश में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा चलाया जा रहा है, जो दो अक्टूबर तक चलेगा। नगर पालिका मसूरी में भी स्वच्छता पखवाडे के तहत हर दिन स्वच्छता से संबंधित नया कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पालिका द्वारा 15 दिन का कार्यक्रम बनाया गया है। रैली में नगर पालिका, कीन, जीरो वेस्ट, संत निरंकारी मिशन के स्वयं सेवकों सहित करीब दो सौ लोग शामिल थे।
यह भी पढ़ें: टिहरी/कैंपटी: सिपाही की हवस का शिकार हुई 17 वर्षीय नाबालिक ने बच्चे को दिया जन्म, पीड़िता को नहीं मिल रहा न्याय
इस मौके पर एसडीएम अनामिका, नगर स्वास्थ्य निरीक्षक विरेंद्र सिंह बिष्ट, नायब तहसीलदार कमल राठौर, कीन प्रबंधक अशोक, सामाजिक कार्यकर्ता रूबीना अंजुम, संत निरंकारी मिशन के सेवादल अधिकारी सुमित कंसल, हरपाल खत्री, जयपाल सिंह, मनीष पोखरियाल, नाथू सिंह राणा, करण बहादुर, रमेश, आकाश, वैभव, निर्मला नवाल, श्रुति, पूर्वी, आंचल, बसंती, पुष्पा, सुनैना व मधु सहित विभिन्न संस्थाओ के प्रतिनिधि शामिल थे।