January 25, 2025

दुःखद समाचार: ततैया के काटने से पिता पुत्र की मौत, तुनेटा गांव में पसरा मातम

Screenshot_20240930_205544_Photo Collage

मसूरी। मसूरी से सटे जौनपुर विकासखंड के ग्राम सभा तुनेटा में ततैया(wasp)के काटने से पिता पुत्र की मौत हो गई। बताया गया कि पिता पुत्र दोनो गाय चुगाने जंगल की ओर जा रहे थे कि अचानक ततैया के झुड ने उन पर हमला कर दिया। जिसके बाद दोनो को घायल अवस्था में मसूरी उप जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

जानकारी के अनुसार तुनेटा निवासी सुंदर लाल 47 वर्ष पुत्र भोटू कुमार व उसका पुत्र अभिषेक 8 वर्ष गत दिवस गाय चुगाने जंगल की ओर जा रहे थे कि अचानक ततैया के झुड ने पिता पुत्र पर हमला कर दिया। बताया गया पहले ततैया के झुड ने सुंदरलाल के बेटे अभिषेक पर हमला कर दिया, जिस पर बेटे को बचाने के लिए सुंदरलाल उसके उपर लेट गया। उसके बावजूद दोनों पर ततैया का हमला जारी रहा जिस से दोनो गंभीर रुप से घायल हो गये। सूचना मिलने पर ग्रामीणों द्वारा मौके पर जाकर पिता पुत्र को उप जिला चिकित्सालय मसूरी लाया गया जहां पर डॉक्टरों द्वारा दोनों का उपचार किया गया लेकिन गंभीर रूप से घायल होने के कारण दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम किया व उसके बाद अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिए। इस घटना से पूरे गांव के शोक की लहर व्याप्त है।

यह भी पढ़ें: अब घर बैठे कर सकते हैं अपने कर या अन्य बिलों का भुगतान, पालिका ने जनता को दी ये सुविधा

इस मौके पर ग्राम प्रधान गोविंद सिंह ने बताया कि सुंदरलाल 47 वर्ष और उनके पुत्र अभिषेक उम्र 8 वर्ष जंगल गाय चराने गए थे, ततैया द्वारा हमला करने पर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने उदय उप जिला चिकित्सालय लाया गया जहां पर दोनों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि उनके परिवार में सुंदरलाल ही घर का भरण पोषण करते थे उन्होंने मांग की कि वन विभाग द्वारा इन्हें उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए। क्षेत्र पंचायत सदस्य पूनम ने कहा कि उनके गांव के लिए बहुत बड़ी क्षति है और सरकार उन्हें जल्द से जल्द मुआवजा उपलब्ध करवाये। इस मौके पर उप जिला चिकित्सालय के डॉक्टर के एस चौहान ने बताया कि ततैया द्वारा दोनों को बहुत ही बुरी तरीके से काटा गया था डॉक्टरों द्वारा प्रयास करने के बाद भी उन्हें नहीं बताया जा सका।

यह भी पढ़ें: टिहरी/कैंपटी: सिपाही की हवस का शिकार हुई 17 वर्षीय नाबालिक ने बच्चे को दिया जन्म, पीड़िता को नहीं मिल रहा न्याय

इस संबंध में मसूरी वन प्रभाग के डीएफओ ने अमित कंवर ने बताया कि वन विभाग में मुआवजे देने पर संशोधन किए गये है, जो इसी वर्ष किए गये व इसमें ततैया के काटने पर मौत होने पर छह लाख का मुआवजा प्रति व्यक्ति दिया जायेगा। यह तभी मिलेगा जब पोस्टमार्टम रिर्पोट में इसकी पुष्टि होगी।

यह भी पढ़ें: दुःखद समाचार: ततैया के काटने से पिता पुत्र की मौत, तुनेटा गांव में पसरा मातम

About Author

Please share us

Today’s Breaking