July 12, 2025

पहली ही बारिश ने खोली नगर पालिका की पोल, नालियाँ बंद होने से सड़कों पर बहने लगा कंकड़ पत्थर

blockage of drains, pebbles and stones started flowing on the roads2

नगर पालिका प्रशासन की बरसात से पूर्व तैयारियों के दावों की पोल उस वक्त खुल गई, जब भारी बारिश के बाद पानी संडकों पर कंकर पत्थर लेकर बह ने लगा व कई जगह नालियों के बंद होने से झरने बहने लगे।


मसूरी: पर्यटन नगरी में दोपहर को अचानक शुरू हुई भारी बारिश ने नगर पालिका प्रशासन की पोल खोलकर रख दी। दरअसल शासन प्रशासन द्वारा बरसात से पूर्व सभी विभागों को तैयार होने के लिए निर्देशित जाता है। ताकि बरसात में नाले बंद न हो और पानी सड़कों पर न बहे। नगर पालिका प्रशासन बरसात की तैयारियों को लेकर दावा ठोक रहा था, मगर आज दोहपर को हुई मूसलाधार बारिश नेके कारण कई सड़कों पर नालियों के बंद होने से पानी सड़कों पर झरने की तरह बहने लगा, जिसके कारण राहगीरों को आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई जगहों पर नालियों के बंद होने से बारिश का मलवा सड़कों पर आ गया।

जिम्मेदार विभागों का दायित्व है कि बारिश से पहले सभी नालियों को खोला जाय, ताकि बरसात का पानी सड़कों पर न आये। बरसात से पहले नालों खालों को खोला जाता है, लेकिन आज हुई बारिश ने नगर पालिका की कार्यप्रणाली पर ही सवाल खडे कर दिए। नगर पालिका से पिक्चर पैलेस जाने वाला मार्ग, एमडीडीए पार्किंग से पिक्चर पैलेस जाने वाला मार्ग व शहीद भगत सिंह चौक सहित कई स्थानों पर नालियाँ बंद होने से पानी सड़कों पर बहने लगा, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोक निर्माण विभाग व नगर पालिका प्रशासन को बरसात से पहले ही सभी तैयारियों को पूरा करने के लिए कहा जाता है लेकिन पहली ही बरसात ने विभागों के दावों को खोखला साबित कर दिया है।

About Author

Please share us

Today’s Breaking

Translate »

You cannot copy content of this page