July 12, 2025

काबीना मंत्री गणेश जोशी ने बहुउददेशीय भवन का लोकार्पण व आठ करोड की योजनाओं का किया शिलान्यास

inaugurated the multipurpose building

मसूरी। प्रदेश के काबीना मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी विधानसभा के खेतवाला गांव में 16 लाख की लागत से बने बहुउददेशीय भवन का लोकार्पण व सीएसआर के तहत आठ करोड की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास किया।

प्रदेश के काबीना मंत्री गणेश जोशी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार, जनता की सरकार जनता के द्वार की नीति से कार्य करती है, जिसके तहत ग्राम सभा चामासारी में तीन सामुदायिक भवन बनाये गये। जिसमें एक का लोकार्पण खेतवाला गांव में किया गया इस भवन के नीचे तीन और सेट बनाये गये है जिसमें एक आंगनवाड़ी को दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस भवन का लाभ गरीबों को शादियों व अन्य सामाजिक कार्य करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि पहले इस गांव में सड़के नहीं थी व विधानसभा चुनाव लड़ने के बाद गांव में करोड़ों के विकास कार्य किए गये, गांव तक सडक पहुंचायी, व बार्लोगज चामासारी सडक जो वर्ष 2004 से रूकी थी उसका निर्माण कार्य शुरू करवाया। उन्होंने कहा कि चामासारी ग्राम सभा को आर्दश ग्राम सभा बनायेंगे इसका संकल्प लिया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा हर चुनाव के लिए हमेशा तैयार रहती है, इससे पूर्व लोक सभा, नगर निगम, नगर निकाय चुनाव पूरे प्रदेश में जीते है, व पंचायत चुनाव में भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में चुनाव जीतेंगे। इस मौके पर मुबंई से आये भारत सीएसआर नेटवर्क के अध्यक्ष डा. साजिद सैयद ने कहा कि आठ करोड की राशि सीएसआर के माध्यम से विकास कार्य के लिए दिए गये है, जिसमें सामुदायिक भवन, गांव का गेट, सोलर लाइट आदि का कार्य होगा। उन्होंने कहा कि अभी भारत के पांस राज्यों में कार्य किए है जिसमें गोवा, जम्मू कश्मीर, मिजोरम, नागालंैड व उत्तराखंड में विकास कार्य किए गये है। वहीं उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में उनके संस्थान से गांव के विकास के लिए मदद मांगी जायेगी उसे पूरा करने का प्रयास किया जायेगा।

इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने कहा कि उन्होंने कहा कि भाजपा जनता की सेवा की भावना से कार्य करती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अपने स्तर से विकास कार्य करती है ऐसे में सीएसआर जैसी संस्थाओं के आने से विकास को और गति मिल जाती है। उन्होंने कहा कि जो पार्टी निरंतर जनता के बीच रहकर कार्य करती है, उसे चुनाव में जाने के लिए कोई तैयारी नहीं करनी पड़ती। इस चुनाव में युवाओं की अहम भूमिका रहेगी, जो चुनाव में भी उतरेगे व जितायेंगे भी। भाजपा के कार्यकर्ता आपसी तालमेल बिठाकर कार्य करते हैं।

इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गांव के प्रधान व भाजपा मसूरी मंडल के महामंत्री नरेंद्र मेलवान ने कहा कि खेतवाला में 16 लाख की लागत से बने सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया गया है। जिसमें पांच लाख विधायक निधि व 11 लाख मनरेगा से खर्च किया गया है। वहीं सीएसआर की ओर से आठ करोड़ की योजना का शिलान्यास किया गया व पूरा गांव हाई मास्ट लाइट से जगमगा रहा है। उन्होने कहा कि उनकी ग्राम सभा में ऐसा कोई गांव नहीं है, जहां हाईमास्ट लाइट न लगी हो। उन्होंने कहा कि मंत्री गणेश जोशी का गांव के विकास कार्य में विशेष योगदान रहता है।

कार्यक्रम का संचालन भाजपा मसूरी मंडल के उपाध्यक्ष विजय बिंदवाल ने किया। इस मौके पर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, निर्वमान बीडीसी सुभाष मेलवान, मुकेश, गजिरा देवी, राखी, रिंकी, अमित पंवार, मंजीत रावत, राजी रमोला, सोबन, गीता, भावना, विनोद आदि मौजूद रहे।

About Author

Please share us

Today’s Breaking

Translate »

You cannot copy content of this page