रिश्ते हुए शर्मशार, भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्षा ने अपनी ही बेटी का कराया यौन शोषण

हरिद्वार: हरिद्वार में मां-बेटी के रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामले सामने आया है. भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्षा द्वारा अपने बॉयफ्रेंड से अपनी ही नाबालिग बच्ची का यौन शोषण कराया गया है.
मां बेटी के रिश्ते को तार तार करने वाली इस घटना में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मां और यौन शोषण करने वाले आरोपी महिला नेता के बॉयफ्रेंड को भी गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश शुरू कर दी गई है. लड़की की मां का अपने पति से काफी समय से विवाद चल रहा था, उसकी 13 साल की बेटी करीब एक महीने से अपने पिता के साथ रहती आ रही है. कुछ दिन से बेटी के गुमशुम होने पर पिता ने उससे बातचीत की. तब बेटी ने बताया कि उसकी मां ने अपने बॉयफ्रेंड सुमित पटवाल समेत अन्य व्यक्तियों से उसका यौन शोषण कराया है .
पुलिस की शुरुआती जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद पुलिस ने महिला नेता को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके बॉयफ्रेंड सुमित पटवाल को भी गिरफ्तार कर लिया है. एक पुलिस टीम अब उसके बॉयफ्रेंड व अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
महिला भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रह चुकी है. भाजपा के कार्यक्रमों के विभिन्न मंचों पर वह स्थानीय और बड़े नेताओं के साथ भी अक्सर नजर आया करती थी. लेकिन कुछ समय से उसकी निष्क्रियता के चलते पार्टी ने उसे पद से हटा दिया था. इस मामले का खुलासा होने के बाद पार्टी ने आरोपी महिला को प्राथमिक सदस्यता से भी निष्कासित कर दिया गया है.
हरिद्वार के भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने बताया कि महिला को अगस्त 2024 में ही पार्टी ने सभी दायित्व से मुक्त कर दिया था, फिलहाल उन पर ना तो भारतीय जनता पार्टी का कोई पद था जिसका लेटर भी भारतीय जनता पार्टी द्वारा साझा किया गया है.