July 12, 2025

हाईकोर्ट के स्टे के बावजूद मसूरी टैक्सी कार एसोसिएशन के चुनाव संपन्न

Screenshot_20250615_210103_Gmail

मसूरी। लंबे समय बाद मसूरी टैक्सी कार एसोसिएशन के चुनाव उप निंबंधक रजिस्ट्रार फर्मस सोसायटी, एंड चिटस की देखरेख व कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हो गये। जिसमें दो पक्ष आमने सामने चुनाव लड़ रहे है। काबिलेगौर यह है कि चुनाव नतीजों को लेकर उच्च न्यायालय द्वारा स्टे किया गया है।

संयुक्त रजिस्ट्रार का चुनाव स्थगित करने को लेकर संबंधित पक्षों को लिखा पत्र

मसूरी स्थित मसूरी टैक्सी कार एसोसिएशन के चुनाव में मतदान प्रातः नौ बजे शुरू हुआ तथा साढे़ पांच बजे समाप्त हुआ व अंत तक मतदाताओं की लाइन लगी रही। चुनाव में दो पक्ष आमने सामने है, जिससे चुनाव रोचक बन गया। हालांकि चुनाव नतीजों को लेकर उच्च न्यायालय द्वारा स्टे किया गया है। लेकिन उप निंबंधक रजिस्ट्रार फर्मस सोसायटी, एंड चिटस द्वारा न्यायालय के स्टे के उपरांत भी चुनाव करवा दिए गए हैं। इस संबंध में एसोसिएशन के पूर्व महासचिव सुंदर सिंह पंवार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जानकारी दी है कि 2022 में हुए एसोसिएशन के पंचवर्षीय चुनाव के पश्चात चुनाव से संबंधित समस्त अभिलेख कार्यकारिणी द्वारा रजिस्ट्रार कार्यालय में जमा किए गए थे, जिस पर संयुक्त रजिस्ट्रार द्वारा निवर्तमान कार्यकारिणी को 2027 तक के लिए मान्यता दी गई थी। इसी आधार पर उच्च न्यायालय द्वारा निवर्तमान कार्यकारिणी के चुनाव अगले आदेश तक चुनाव नतीजों के लिए रोक लगाई जाएगी थी। लेकिन इसके बावजूद रजिस्ट्रार द्वारा चुनाव सम्पन्न करवा लिए गए हैं। जबकि इससे पहले संयुक्त रजिस्ट्रार द्वारा न्यायालय के स्टे का हवाला देते हुए चुनाव प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया था। लेकिन अब प्रतीत होता है कि स्टे के बावजूद चुनाव किसी राजनीतिक दबाव में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि चुनाव नतीजे घोषित होते हैं तो वे इसके विरुद्ध न्यायालय की अवमानना याचिका दायर करेंगे।

चुनाव में विभिन्न पदों पर इन्होंने किया प्रतिभाग

चुनाव में अध्यक्ष पद पर विरेंद्र सिंह पंवार व मिजान सिंह रावत, उपाध्यक्ष पद पर महिपाल सिंह भंडारी, राजीव व भीम सिंह कोटाल, सचिव पद पर आनंद सिंह बिष्ट, राकेश कोटाल व मदन मोहन सेमवाल, सह सचिव पद पर संजय क्षेत्री, व जयवीर सिंह, कोषाध्यक्ष पद पर मुकेश खरोला व मनजीत सिंह, सदस्य कार्यकारणी के लिए विरेंद्र पंवार, शूरवीर सिंह, राजेश पुंडीर, सूर्य प्रकाश, अर्जुन सिंह व रविद्र सिंह लड़ रहे है।

कड़ी सुरक्षा के बीच हुए चुनाव

चुनाव के दौरान पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर रखी थी। वहीं चुनाव उप निबंधक रजिस्ट्रार फर्मस सोसायटी एंड चिटस कार्यालय से आये अधिकारियों की देखरेख में संपन्न हुआ जिसमें चुनाव अधिकारी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी दिगंबर सिंह नेगी, प्रशासनिक अधिकारी आशीष कुमार पांडेय थे। वहीं पीआरडी कार्मिक शशांक मिश्रा, रविंद्र सिंह, गब्बर सिंह, गजेंद्र सिंह व सुरेंद्र सिंह ने चुनाव सहयोगी के रूप में कार्य किया।

मतपेटियों बंद हुआ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

मसूरी टैक्सी कार एसोसिएशन के 476 मतदाता थे। चुनाव के बाद सभी प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में बंद हो गया व परिणाम आने के बाद ही पता चल सकेगा कि किसकी जीत हुई है। इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी व चुनाव स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

About Author

Please share us

Today’s Breaking

Translate »

You cannot copy content of this page