June 22, 2025

हुडदंगियों व शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध मसूरी पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई

mussoorie police

मसूरी: कोतवाली मसूरी पुलिस द्वारा ऑपरेशन मर्यादा के तहत हुड़दंग करने व शराब पीकर वाहन चलाने वाले 3 वाहन चालकों के विरुद्ध गयी कार्रवाई की गयी. वही 3 वाहन ड्रिंक एंड ड्राइव में सीज किए गये.

ऑपरेशन मर्यादा के अंतर्गत मसूरी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत लाइब्रेरी, गज्जी बैंड, कोल्हुखेत में वाहनों की सघन चैकिंग की गई. जिसमें रेस ड्राइविंग,ड्रिंक एंड ड्राइविंग, यातायात के नियमो का उल्लंघन करने वाले चालकों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई. जिसमें 185 एवी एक्ट में तीन वाहन सीज किए गये. चालान व सीज किए गये वाहनों में वाहन सं. एचआर26एफए 2779 चालक संदीप कुमार पुत्र बलवंत सिंह निवासी ग्वालियर चुरू राजस्थान, वाहन सं. यूपी 20बीपी 3690 चालक पंकज कुमार पुत्र पवन कुमार निवासी दुर्गा विहार नेहतोर बिजनौर उत्तर प्रदेश, व वाहन स. यूके 07 टीसी 2475 चालक सोनू कुमार पुत्र किशोर लाल निवासी 206 खुडबुडा देहरादून है. कोतवाल संतोष कुंवर ने बताया कि हुडदग करने वालों व शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी.

About Author

Please share us

Today’s Breaking

Translate »

You cannot copy content of this page