June 22, 2025

कुलदीप राज साहनी स्मृति में 13 वां रक्तदान शिविर आयोजित, 350 यूनिट रक्त किया एकत्रित

blood donation camp organized in memory of Kuldeep Raj Sahni

मसूरी: रोटरी क्लब मसूरी, आरएन भार्गव इंटर कालेज पुरातन छात्र संघ व महंत इंद्रेश अस्पताल के सहयोग से कुलदीप राज साहनी स्मृति में 13 वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 350 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

राधाकृष्ण मंदिर में आयोजित 13वें कुलदीप राज साहनी स्मृति रक्तदान शिविर का उदघाटन पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता, इससे किसी एक व्यक्ति की जान भी बचती है तो यह बड़ा पुण्य का कार्य होता है। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब लगातार शहर में विभिन्न समाज सेवा के कार्य करता है। उन्होंने संदीप साहनी को विशेष धन्यवाद दिया कि वह लगातार रक्तदान शिविर लगा रहे है।

इस मौके पर रक्तदान शिविर के संयोजक संदीप साहनी ने कहा कि 12 वर्ष पूर्व रक्तदान शिविर का शुभारंभ मेरे पिता कुलदीप राज की स्मृति में किया गया था जो लगातार हर वर्ष नया रिकार्ड बना रहा है। गत वर्ष मसूरी जैसे छोटे शहर में तीन सौ से अधिक यूनिट रक्त एकत्र किया गया। जिसका लाभ किसी न किसी को मिला होगा। एक यूनिट से तीन रोगियों को लाभ मिलता है।

रक्तदान शिविर में पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी, आईटीबीपी के कमांडेंट अविनाश व डिप्टी कमांडेंट अमरदीप सहित 70 अधिकारियों व अधीनस्त अधिकारियों, कोतवाल संतोष कुंवर व सिविल पुलिस के जवानों सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों व शहर वासियों ने रक्तदान किया।

शिविर में पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, धन प्रकाश अग्रवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता, आईटीएम की उपनिदेशक अनीता महेंद्रू, योगिता गोयल, रेनू जैन, रोटरी अध्यक्ष संजय जैन, डीके जैन, रजत कपूर, दीपिका साहनी, शैलेंद्र कर्णवाल, दीपक अग्रवाल, अर्जुन कैतुरा, आईटीबीपी के जनसंपर्क अधिकारी धमेंद्र भंडारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

About Author

Please share us

Today’s Breaking

Translate »

You cannot copy content of this page