July 12, 2025

‘ना दूरी है ना खाई है, मोदी हमारा भाई है…’, देहरादून में मुस्लिम महिलाएं लगाने लगीं नारे; क्या है पूरा मामला

Capture

भाजपा सरकार ने सौगात-ए- मोदी किट की पूरे देश में शुरुआत की। विधानसभा सहसपुर की ग्राम पंचायत कुल्हाल में बाबा भूरे शाह प्रवेश द्वार पर कार्यक्रम का आयोजन कर 150 मुस्लिम महिलाओं व पुरुषों को सौगात-ए-मोदी किट वितरित की गई। कार्यक्रम में मौजूद मुस्लिम समाज की महिलाओं ने नारे लगाते हुए कहा कि ना दूरी है ना खाई है, मोदी हमारा भाई है। इस दौरान भाजपा नेता खालिद मंसूरी ने कहा कि देश की पहली ऐसी सरकार है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर जाति हर धर्म के लोगों के लिए समान सोच रखती है। उन्होंने कहा कि ईद के इस मौके पर पहली भाजपा सरकार है, जो मुस्लिम समुदाय के गरीब तबके के लोगों को सौगात-ए-मोदी किट के रूप में ईदी देने का काम किया है। इस दौरान भाजपा नेता मंसूरी ने नारा दोहराया और सभी महिलाओं ने नारे को दोहराया। अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष सरफराज जाफरी ने मोदी सरकार की उपलब्धियां को लोगों के बीच रखा। उन्होंने कहा कि मुसलमानों के लिए आज से पहले किसी भी सरकार ने इस प्रकार के कार्यक्रम नहीं किए। पहली बार देखा जा रहा है कि मोदी सरकार मुसलमान के हित में भी काम कर रही है। कार्यक्रम में ताहिर हुसैन, शिवालिक ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रवि कश्यप, डा. रमेश सैनी, अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष मोहम्मद आरिफ, बाबा भूरे शाह कमेटी अध्यक्ष नाजीर हुसैन, पूर्व फौजी मोहम्मद सलीम, नूर निशा आदि मौजूद रहे।

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (रिटायर्ड) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ईद-उल-फितर पर राज्यवासियों, विशेषकर मुस्लिम समुदाय को शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने अपने अलग-अलग संदेशों में कहा कि ईद-उल-फितर प्रेम, भाईचारे और आपसी सौहार्द्र का प्रतीक है, जो समाज में एकता और सद्भाव को मजबूत करता है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में विभिन्न धर्मों और समुदायों द्वारा मनाए जाने वाले त्योहार हमें आपस में एकजुट होकर एक-दूसरे की खुशियों में सहभागी बनने का अवसर प्रदान करने के साथ ही समाज में आपसी विश्वास और सहयोग की भावना को प्रबंल करते हैं।

About Author

Please share us

Today’s Breaking

Translate »

You cannot copy content of this page