June 20, 2025

पुलिस ने शराब पीने और रेस्तरां ढाबों में बिठाकर शराब पिलाने वालों के खिलाफ चलाया अभियान

Screenshot_20241019_235233_WhatsApp

मसूरी। जिलाधिकारी सविन बंसल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद मसूरी में शराब पीने और रेस्तरां ढाबों में बिठाकर शराब पिलाने वालों व अन्य नशा करने वालों के विरुद्ध मसूरी पुलिस ने अभियान चलाया व पुलिस एक्ट में 17 और एमबी एक्ट के अंतर्गत 18 चालान किए।

बता दें मसूरी में पिक्चर पैलेस, लाइब्रेरी कैमल बैंक सिविल रोड स्प्रिंग रोड आदि स्थानों पर खाने के ढाबों व रेस्तरां में बिठाकर शराब पिलाई जाती है। वहीं अलग अलग जगहों पर सड़क किनारे युवा सुखा नशा करते दिखाई देते हैं। जिसे देखते हुए गत दिवस नशाखोरी के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग जिलाधिकारी सविन बंसल के जनता दर्शन कार्यक्रम में जोरशोर से उठाया गया था। जिस पर जिलाधिकारी ने पुलिस को इस संबंध में कार्यवाही तेज करने के निर्देश दिए थे।

यह भी पढ़ें: मसूरी: विनोग हिल वन्य जंतु विहार में आज से शुरू हुआ तीन दिवसीय बर्ड फेस्टिवल

जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक अरविंद चौधरी ने निर्देश पर शराब पीने व पिलाने व अन्य नशा करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई तेज की। इसके लिए पुलिस द्वारा दो टीमें बनाई गई। टीमों द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत समय 7:00 बजे से 9:00 तक रोड किनारे होटल व ढाबों में शराब पीने और पिलाने, रोड किनारे गाड़ी खड़ी कर शराब पीने वालों व अन्य नशा करने वालो के विरुद्ध संघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें 20 लोगों को चौकी पर लाया गया। जिनको बाद में पूछताछ के बाद 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई। जिसमें 17 चालान संयोजन शुल्क 4250 रुपए वसूला गया।

यह भी पढ़ें: कई साल बाद मसूरी में किसी डीएम ने लगाया जनता दरबार, सुनी जन समस्याएं

वहीं एमबी एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई कर 18 चालान संयोजन शुल्क 9000 रुपए वसूला गया। प्रभारी निरीक्षक अरविंद चौधरी ने जानकारी दी है कि नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा इसी तरह आगे भी लगातार कार्यवाही की जाएगी।

About Author

Please share us

Today’s Breaking

Translate »

You cannot copy content of this page