July 5, 2025

सीपीएम के देहरादून महानगर सम्मेलन में अनंत आकाश गठित 13 सदस्यीय कमेटी के सचिव चुने गये

IMG-20241020-WA0007
  • पार्टी जनसमस्याओं के खिलाफ तथा साम्प्रदायिक सौहार्द के लिऐ करेगी कार्य
  • सम्मेलन में सर्वसम्मति से 12 सूत्रीय मांगों को लेकर संघर्ष करने का किया ऐलान

देहरादून। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का देहरादून महानगर सम्मेलन का0 अर्जुन रावत एवं का0 भगवन्त पयाल के दो सदस्यीय अध्यक्ष मण्डल की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में अनंत आकाश को 13 सदस्यीय कमेटी का सचिव चुना गया। सम्मेलन का उद्घाटन पार्टी राज्य सचिव मण्डल के सदस्य कामरेड सुरेन्द्र सिंह सजवाण ने किया। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि यह सम्मेलन पार्टी के विस्तार के लिए मिल का पत्थर साबित होगा।

सम्मेलन में पार्टी जिला सचिव राजेन्द्र पुरोहित, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं पार्टी राज्य सचिव मण्डल सदस्य का0 शिव प्रसाद देवली एवं जनवादी महिला समिति की नेता व पार्टी राज्य सचिव मण्डल की सदस्य कामरेड इन्दु नौडियाल ने कहा है कि कम्युनिस्टों का आचरण समाज में बेदाग होता है। वह ईमानदारी से समाज की समस्याओं के लिए लड़ते हैं तथा समाज में आपसी सदभाव के लिऐ कार्य करते हैं। उन्होंने कहा है कि कम्युनिस्टों का योगदान अविस्मरणीय है। वहीं जिन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि आगामी 26-27 अक्टूबर को देहरादून में होने वाले 17वें जिला सम्मेलन को सफल बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य करे।

सीपीएम के देहरादून महानगर सम्मेलन में प्रतिभाग करते पार्टी कार्यकर्ता।

सम्मेलन में सचिव अनंत आकाश ने गत तीन वर्षो की पार्टी रिपोर्ट पेश की, जिस पर विभिन्न पार्टी ब्रांचो से आये साथियों ने चर्चा की तथा अपने सुझाव पेश किये। सम्मेलन में विभिन्न जन संगठनों के नेताओ ने शुभकामनाएं दी जिनमे सीटू, एसएफआई, डीवाईएफआई, एआईएलयू, महिला समिति, के प्रतिनिधि शामिल रहे।

वहीं सम्मेलन स्थल का नाम कामरेड सैदुल्लाह अंसारी के नाम पर रखा गया। सम्मेलन में कामरेड सीताराम येचुरी, कामरेड बुद्धदेव भट्टाचार्य आदि अनेक साथियों के निधन पर दुःख प्रकट करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। इससे पहले का0 अर्जुन रावत द्वारा पार्टी का झंडा पहराया गया। वहीं उपस्थित प्रतिनिधियो द्वारा शहीद वेदी पर पुष्पाजंलि अर्पित की गयी। स्थानीय कमेटी के इंचार्ज का0 लेखराज द्वारा 13 सदस्यीय कमेटी का पैनल पेश किया गया, जिसे सर्वसमिति से सम्मेलन द्वारा स्वीकृत किया गया। इसके पश्चात कमेटी द्वारा सर्वसमिति से साथी अनन्त आकाश को सचिव चुना गया।

समिति में का0 गगन गर्ग, राम सिंह भंडारी, राजेन्द्र शर्मा, रविन्द्र नौडियाल, शैलेन्द्र परमार, अयाज़ खान, अभिषेक भण्डारी, सीमा लिंगवाल, अनीता रावत, अनुराधा, उदय ममगाई, तथा नरेन्द्र कुमार चुने गये।

सम्मेलन में कृष्ण गुनियाल, रंजन सोलंकी, शैलेन्द्र परमार, अयाज़ खान, विनोद कुमार, एस एस नेगी, एन एस पंवार, नुरेशा अंसारी, सीमा लिंगवाल, प्रेमा, ब्रिंदा मिश्रा, राम सिंह भण्डारी, दया कृष्ण पाठक,कलम सिंह लिंगवाल , मामचंद, मोहम्मद अकरम, अनीता रावत, पंकज कुमार, अब्दुल जब्बार, अर्जुन रावत, अमर जीत सिंह, हरीश कुमार, साबरा, योगेश बिष्ट, कनिका आदि ने विचार व्यक्त किये। सम्मेलन में कामरेड सतीश धौलाखंडी आदि साथी ने जनगीत प्रस्तुत किया।

यह भी पढ़ें: सीपीएम का मसूरी ब्रांच सम्मेलन संपन्न, भगवान सिंह चौहान दूसरी बार शाखा सचिव चुने गए

सम्मेलन में सर्वसमिति से 12 सूत्रीय निम्नलिखित मांगो पर संघर्ष करने का ऐलान किया गया :-

 (1)पार्टी संगठन की नियमित बैठक कर ब्रान्चों को सक्रिय करने के साथ ही नये साथियों को पार्टी से जोड़ना, जनसंगठनों का विस्तार करना, पार्टी साहित्य एवं मुखपत्र को बढ़ाने के लिये प्रयास करना।

(2) पार्टी के स्थानीय कमेटी के निर्माण के लिए फण्ड अभियान चलाना।

(3)राजनैतिक, सामाजिक तथा जनमुद्दों पर त्वरित हस्तक्षेप करना।

(4) मलिन एवं कच्ची बस्तियों के नियमितकरण के लिए संघर्ष करना।

(5) रिस्पना बिन्दाल से गुजर रही प्रस्तावित एलिबैटैड रोड़ से उत्पन्न समस्या पर हस्तक्षेप करना।

(6) स्मार्ट सिटी, नयी परिवहन व्यवस्था, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा के निजीकरण के खिलाफ संघर्ष करना।

(7) पर्यावरणीय समस्याओं पर हस्तक्षेप करना।

(8) बिगड़ती कानून व्यवस्था, महिलाओं एवं गरीबों के खिलाफ सभी प्रकार की हिंसाओं पर हस्तक्षेप करना।

(9) बेरोजगारी, अशिक्षा के खिलाफ तथा सभी को स्वास्थ्य एवं शिक्षा सुविधा के लिये संघर्ष करना।

(10) युवाओं में बढ़ती नशाखोरी के खिलाफ संघर्ष करना।

(11) रेहड़ी, पटरी, फुटपाथ व्यवसायियों के उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष तथा इनके लिए वैन्डर जोन की जगह जगह व्यवस्था करवाना।

(12) स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध करना आदि शामिल है।

About Author

Please share us

Today’s Breaking

Translate »

You cannot copy content of this page