लोस चुनाव 2024 का हो गया ऐलान, 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में होंगे चुनाव, 4 जून को आएंगे नतीजे, पढ़ें पूरा शेड्यूल-
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज गया है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दोपहर में प्रेस वार्ता कर बताया कि इस बार के लोकसभा चुनाव 7 चरणों में कराए जाएंगे. 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव शुरू होंगे और सभी सीटों के लिए मतों की गिनती 4 जून को होगी. उन्होंने ये भी बताया कि आम चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इसके अलावा पोलिंग बूथों पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं.
चरण तारीख
पहला 19 अप्रैल
दूसरा 26 अप्रैल
तीसरा 7 मई
चौथा 13 मई
पांचवां 20 मई
छठा 25 मई
सातवां 1 जून
नतीजे। 4 जून
पहला चरण
20 मार्च को गज़ेट नोटिफिकेशन जारी होगा. 19 अप्रैल को मतदान होगा.
अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिज़ोरम, नगालैंड, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, अंडमान निकोबार, जम्मू कश्मीर, लक्षद्वीप, पुद्दुचेरी की कुल 102 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.
दूसरा चरण
28 मार्च को गज़ेट नोटिफिकेशन जारी होगा. 26 अप्रैल को मतदान होगा.
असम, बिहार, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, राजस्थान, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर की कुल 89 सीटों पर मतदान होगा.
तीसरा चरण
12 अप्रैल को गज़ेट नोटिफिकेशन जारी होगा. 07 मई को मतदान होगा.
असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, दादर नागर हवेली और दमन दीव की कुल 94 सीटों पर वोट डाले जाएंगे
चौथा चरण
18 अप्रैल को गज़ेट नोटिफिकेशन जारी होगा. 13 मई को मतदान होगा.
आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर की कुल 96 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.
पांचवा चरण
26 अप्रैल को गज़ेट नोटिफिकेशन जारी होगा. 20 मई को मतदान होगा.
छत्तीसगढ़, झारखंड, महाराष्ट्र, ओडिशा, उत्तर प्रेदश, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर, लद्दाख की 49 सीटों पर मतदान होगा.
छठा चरण
29 अप्रैल गज़ेट नोटिफिकेशन जारी होगा. 25 मई को मतदान होगा.
बिहार, हरियाणा, झारखंड, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और दिल्ली की कुल 57 सीटों पर मतदान होगा.
सातवां चरण
07 मई को गज़ेट नोटिफिकेशन जारी होगा. 01 जून को मतदान होगा.
बिहार, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, चंडीगढ़ की कुल 57 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.
यह भी पढ़ें:वन नेशन वन इलेक्शन पर कोविंद कमेटी ने राष्ट्रपति को सौंपी रिपोर्ट, समर्थन में 32 राजनैतिक दल
संसदीय चुनावों के साथ चार राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होंगे
ओडिशा में चार चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. यहां 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को वोट डाले जाएंगे.
अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नोटिफिकेशन 20 मार्च 2024 को जारी होगी और मतदान 19 अप्रैल 2024 को होगा. राज्य की 60 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में चुनाव होंगे.
सिक्किम विधानसभा के लिए भी एक ही चरण में सभी 32 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. नोटिफिकेशन की तारीख 20 मार्च और वोटिंग 19 अप्रैल को होगी. आंध्र प्रदेश की सभी 175 सीटों पर चुनाव के लिए 18 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी होगा और 13 मई को वोट डाले जाएंगे.
इसके अलावा, अलग-अलग राज्यों की 26 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव भी होंगे. ये चुनाव भी आम चुनावों के साथ होंगे.
यह भी पढ़ें:इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ा डेटा जारी, बीजेपी को मिला सबसे अधिक 60 अरब रुपए से अधिक का चंदा
96.8 करोड़ वोटर करेंगे अपने सांसदों का चुनाव
96.8 करोड़ वोटर अपने सांसद का चुनाव करेंगे। इनमें 47.1 करोड़ महिलाएं और 49.7 करोड़ पुरुष वोटर हैं. इनमें 1.89 करोड़ पहली बार वोटर्स हैं और 19.74 करोड़ युवा वोटर्स, जिनकी उम्र 20 से 29 साल की है. इसके अलावा 01 जनवरी 2024 को जिनकी उम्र 18 साल नहीं हुई थी, उनका भी नाम जोड़ा गया है. इसमें 13.4 लाख ऐसे आवेदन है, जो 1 अप्रैल 2024 तक 18 साल के हो जाएंगे और वोट दे सकेंगे. इसमें 88.4 लाख दिव्यांग, 82 लाख 85 साल से अधिक की उम्र के और 48 हज़ार ट्रांसजेंटर शामिल हैं. 85 साल से अधिक की उम्र के लोगों के लिए घर से वोट करने की सुविधा की गई है. इसके लिए मतदान कर्मी उनके घर पर जाकर उनका वोट रिकॉर्ड करेंगे.