July 27, 2024

Breaking News: लायंस क्लब मसूरी हिल्स एवं सद्भावना के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया, 150 मरीजों ने करवाया स्वास्थ्य परीक्षण

मसूरी। लायंस क्लब मसूरी हिल्स एवं सद्भावना मसूरी के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 150 मरीजों की निशुल्क जांच की गई। साथ ही दवा भी वितरित की गई, वहीं ईसीजी,ब्लड शूगर, रक्तचाप आदि की भी जांच की गई। शिविर कैलाश हॉस्पिटल देहरादून के सहयोग लगाया गया।

लायंस क्लब मसूरी हिल्स एवं सद्भावना मसूरी के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन राधाकृष्ण मंदिर सभागार में किया गया जिसमें कैलाश अस्पताल की कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर अंजली शर्मा, न्यूरोलॉजिस्ट डॉ ज्योति गौतम, जनरल फिजिशियन डॉक्टर नावेद, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ सुशील कुमार एवं कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आईना ने शिविर में आये रोगियों की जांच की व परामर्श प्रदान किया। इसके साथ ही रोगियों को दवा भी वितरित की गई। शिविर में ईसीजी, ब्लड शुगर, रक्तचाप, वजन व उंचाई आदि की भी जांच की गई।

इस मौके पर शिविर के आयोजक लायन क्लब मसूरी के हिल्स अध्यक्ष अनुज तायल ने कहा कि यह स्वास्थ्य शिविर लायंस हिल्स व सदभावना के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि शिविर में बड़ी संख्या में रोगियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया।

यह भी पढ़ें: सैमुअल चंद्र, शिखा नेगी व महिपाल सिंह 7th आईबीएफएफ नेशनल ब्लाइंड फुटबाल प्रतियोगिता में रेफरी नियुक्त

इस मौके पर सदभावना संस्था के अध्यक्ष सुनील पंवार ने कहा कि सदभवना संस्था लगातार समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करती रहती है। इसी कड़ी में आज स्वास्थ्य शिविर आयोजित गया, ताकि लोग इसका लाभ ले सकें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता आदि के क्षेत्र में भी लगातार संस्था कार्य करती आ रही है। इससे पूर्व सदभवना द्वारा लायंस हिल्स के साथ रक्तदान शिविर भी आयोजित किया था। आज उन सभी रक्तदाताओं को उनकी रक्त जाँच रिपोर्ट व डोनर कार्ड भी प्रदान किया गया।

यह भी पढ़ें: स्व0 नीरज अग्रवाल स्मृति में निःशुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया, 75 का हुआ परीक्षण

इस मौके पर लायन हिल्स हेल्थ चेयर पर्सन शिव अरोड़ा लायन एएस पवार, लायन रविंद्र गोयल, लायन वीरेंद्र राणा, लायन संदीप अग्रवाल, लायन राजीव गोयल, एवं सदभावना से अध्यक्ष सुनील पंवार, महासचिव अरविंद सोनकर, हेल्थ चेयरमैन भगवती प्रसाद कुकरेती, जसबीर कौर, रफीक अहमद, सोनिया, अशोक,राजेश कन्नौजिया, भरोसी रावत, राजीव अग्रवाल, संतोष आर्य, रजत अग्रवाल, अमित भटट, सतीश ढौडियाल आदि भी मौजूद रहे।

About Author

Please share us

Today’s Breaking