Breaking News: सैमुअल चंद्र, शिखा नेगी व महिपाल सिंह 7th आईबीएफएफ नेशनल ब्लाइंड फुटबाल प्रतियोगिता में रेफरी नियुक्त
मसूरी। सेंट लॉरेंस हाई स्कूल मसूरी के व्यायाम शिक्षक सैमुअल चंद्र को 16 मई से जमशेदपुर झारखंड में आयोजित होने वाले आईबीएफएफ नेशनल ब्लाइंड फुटबाल प्रतियोगिता के लिए रेफरी नियुक्त किया गया है। इस प्रतियोगिता के लिए 12 राज्यों के महिला व पुरुष टीम के 250 प्रतिभागी भाग लेंगे। जिसमे उत्तराखंड की महिला व पुरुष टीमें भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी।
इस संबंध में आईबीएफएफ के राष्ट्रीय रेफरी कॉर्डिनेटर मजीथ गोखुलन ने यह जानकारी दी है। उत्तराखंड के रेफरी कॉर्डिनेटर सैमुअल चंद्र ने बताया कि उनके साथ ही हाल में हुए नॉर्थ जोन व सेंट्रल जोन फुटबाल प्रतियोगिता में सेंट लॉरेंस की बास्केटबाल कोच शिखा नेगी को भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए रेफरी नियुक्त किया गया है, जो कि गर्व की बात है। क्योंकि वह उत्तराखंड की पहली राष्ट्रीय रेफरी बनेंगी। इसके साथ ही राजकीय इंटर कॉलेज लक्ष्मण झूला में कार्यरत महिपाल सिंह को भी पहली बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए रेफरी चयन किया गया है।
यह भी पढ़ें: स्व0 नीरज अग्रवाल स्मृति में निःशुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया, 75 का हुआ परीक्षण