स्व0 नीरज अग्रवाल स्मृति में निःशुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया, 75 का हुआ परीक्षण
मसूरी। लाइब्ररेरी स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में पूर्व रोटरी अध्यक्ष नीरज अग्रवाल की स्मृति में निःशुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 75 रोगियों का परीक्षण किया गया व उन्हें निःशुल्क दवा वितरित की गई।
लाइब्रेरी स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के सभागार में निःशुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन मोहन लाल एंव परिवार तथा रूद्राक्ष आयुर्वेदिक चिकित्सालय की ओर से नीरज अग्रवाल की स्मृति में लगाया गया जिसमें आयुर्वेदिक चिकित्सक डा. विनेश गुप्ता व डा. अनुमेहा जोशी व उनकी टीम ने 75 रोगियों का विभिन्न रोगों का परीक्षण किया व उन्हें निःशुल्क दवा वितरित की गई।
इस मौके पर स्व0 नीरज के पिताजी मोहन लाल, पत्नी सारिका अग्रवाल, दीपक गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे