अक्सर सुर्खियों में रहने वाली टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल अब बच्चे को लिप किस करने की वजह से हुई ट्रोल

टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। छवि खुलकर सोशल मीडिया पर अपने विचार साझा करती हैं। बीते दिनों एक्ट्रेस ने ब्रेस्ट कैंसर जैसी बीमारी से उबरने की अपनी जर्नी शेयर की थी। अब एक्ट्रेस अपने बच्चों को लिप किस करने की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई है। हालांकि छवि ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।
बीते दिनों छवि मित्तलने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसके थंबनेल में वो अपने बेटे को लिप किस करती नजर आ रही थीं। बेटे को इस तरह किस करने पर छवि ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई। एक यूजर ने लिखा, ‘थंबनेल इमेज के लिए डिसलाइक… हमें अपने बच्चों को इस तरह किस नहीं करना चाहिए। मैं इसे चाइल्ड एब्यूज मानूंगा।’