July 27, 2024

एक युवक व युवती ने वाहन रोककर मांगी लिफ्ट, फिर उड़ाए दो लाख 88 हजार, पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार

मसूरी। लिफ्ट मांगकर वाहन में रखे दो लाख अठासी हजार रुपये चोरी करने वाले दो चोरों को मसूरी पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर शत प्रतिशत माल की बरामदगी कर चोरी का खुलासा किया।

पुलिस के अनुसार गत 15 मार्च 3023 को बिजेन्द्र सिंह पुत्र किरेन्द्र सिंह निवासी कैमल बैक रोड़ मसूरी ने थाने में लिखित तहरीर दी कि वह अपने वाहन से सांझा दरबार कैम्पटी रोड़ से मसूरी आ रहा था व जीरो प्वाईन्ट के पास एक लड़का व एक लड़की ने मेरी गाड़ी रोककर लिफ्ट मांगी। व उन्हें गाड़ी की पिछली सीट पर बिठाया व बाल्मिकी मन्दिर निकट लाईब्रेरी चौक पर छोड़ा। थोड़ी देर बाद गाड़ी की सीट कवर की जेब को चैक किया तो जेब में रखे 2 लाख 88 हजार रुपये नही मिले। जो लिफ्ट लेने वाले दोनो लोगों द्वारा चोरी कर दिये गये है। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज किया व जांच वरिष्ठ एसआई गुमान सिंह नेगी मसूरी के सुपुर्द की गयी।

मसूरी द्वारा पुलिस टीम गठित की गयी व गठित टीम ने आस पास के सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया जिसमें एक पुरुष व एक महिला तेजी से निकल रही थी। ये वही दो लोग हैं जिन्होने गाड़ी में लिफ्ट ली थी। गठित टीम ने तत्काल मुखबिर की सूचना पर 24 घन्टे के अन्दर ही उक्त दोनो अभियुक्तों को देहरादून मसूरी रोड़ पर पदमिनी निवास होटल के नीचे मय चोरी की गयी नगदी रुपये 2.88 लाख के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों को पकडने के बाद न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

वाहन से चोरी करने वालों में नारायण थारू पुत्र गणेश प्रसाद थारू निवासी राजापुर जिला बर्दिया आंचल भेरी नेपाल उम्र 19 वर्ष, व शिवरात्री चौधरी पुत्री गणेश प्रसाद थारू निवासी राजापुर जिला बर्दिया आंचल भेरी नेपाल उम्र 21 वर्ष है। पुलिस टीम में गणेश प्रसाद से दो लाख व शिवरात्री से 88 हजार रूपये बरामद किए।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दिग्पाल सिंह कोहली, एसएसआई गुमान सिंह नेगी, कांसटेबल विनोद चौहान, दिनेश डोगरा व सीमा रावत थे।

About Author

Please share us

Today’s Breaking