July 3, 2025

जर्मनी की विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक ने किया ट्वीट, कहा- भारत की यात्रा करना दुनिया के छठे हिस्से की यात्रा करने जैसा

German Foreign Minister Annalena Bayerbock

दिल्ली: भारत दौरे पर आईं जर्मनी की विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक ने सोमवार को गांधी स्मृति पर श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ उन्होंने मुलाकात भी की। बेयरबॉक दो दिवसीय यात्रा पर सोमवार को भारत पहुंची हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। बागची ने कहा, ‘‘अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर नयी दिल्ली पहुंचने पर जर्मनी की विदेश मंत्री बेयरबॉक का स्वागत है। यह हमारे सामरिक गठजोड़ में प्रगति की समीक्षा करने तथा क्षेत्रीय एवं वैश्विक घटनाक्रम पर विचारों का आदान प्रदान करने का अवसर है।’’

बेयरबॉक ने भारत की प्रशंसा की

इससे पहले, बेयरबॉक ने पिछले 15 वर्षो में 40 करोड़ से अधिक लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकालने के भारत के प्रयासों को ‘सराहनीय’ बताया । जर्मनी की विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘यह प्रदर्शित करता है कि सामाजिक बहुलतावाद, स्वतंत्रता और लोकतंत्र यहां आर्थिक विकास, शांति एवं स्थिरता के वाहक हैं।”

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही मानवाधिकारों को मजबूत करने पर भी मिलकर कार्य करना है। बेयरबॉक ने कहा कि 21वीं सदी, खास तौर पर हिन्द प्रशांत में विश्व व्यवस्था को आकार प्रदान करने में भारत की महवपूर्ण भूमिका होगी और भारत की यात्रा करना दुनिया के छठे हिस्से की यात्रा करने जैसा है।

भारत और जर्मनी ने साल 2021 में अपने राजनयिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ मनायी । वहीं, इस वर्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छठे भारत-जर्मनी अंतर सरकारी सम्मेलन में हिस्सा लेने बर्लिन गए थे । इसके अलावा भारत जी7 देशों की बैठक में सहभागी देश के रूप में शामिल हुआ था ।

About Author

Please share us

Today’s Breaking

Translate »

You cannot copy content of this page