आदेश मिलते ही भारतीय सेना पीओके पर कार्रवाई करने के लिए तैयार: लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी
नई दिल्ली: पाकिस्तान नियंत्रित कश्मीर पीओके (POK) को लेकर उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने मंगलवार को बड़ा दिया है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद वहां काफी बदलाव आया है. साथ ही जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद पर भी काफी हद तक लगाम लगी है. उन्होंने आगे कहा कि जब केंद्र सरकार आदेश देगी, तभी भारतीय सेना पीओके पर कार्रवाई करने के लिए तैयार है.
#WATCH | Military is always ready to make sure that ceasefire understanding is never broken as it is in interest of both nations, but if broken at any time, we’ll give them a befitting reply: Lt Gen Upendra Dwivedi, Northern Army Commander on ceasefire agreement b/w India & Pak pic.twitter.com/4pouLDaWx9
— ANI (@ANI) November 22, 2022
लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने आगे कहा कि आर्मी यह हमेशा सुनिश्चित करने को तैयार है कि सीजरफायर की समझ समझ कभी न टूटे, क्योंकि यह दोनों देशों (भारत पाकिस्तान) के हित में है. अगर कभी भी सीजरफायर टूटा तो हम उन्हें करारा जवाब देंगे. कभी भी आतंकी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं पाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि संसद में POK के विषय पर प्रस्ताव पास हो चुका है. कुछ भी इसमें नया नहीं है. संसद के प्रस्ताव का यह हिस्सा है. जहां तक इंडियन आर्मी की बात है तो वह भारत सरकार द्वारा दिए किसी भी आदेश को पूरा करेगी. जब भी केंद्र सरकार आदेश देगी इंडियन आर्मी अपनी पूरी तैयारी के साथ आगे बढ़ जाएगी.
लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने घाटी में हो रही टारगेट किलिंग पर कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकियों पर लगाम लगाने के लिए काफी काम हुआ है. भारतीय सेना की कार्रवाई से बौखलाए आतंकवादियों की ओर से कभी कभी हथियार या कभी हथियार भेजने की कोशिश हो रही है और फिर ये लोग निहत्थे लोगों को अपना निशाना बनाते हैं.