July 4, 2025

हाथी पांव क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में खाई में गिरा मिला व्यक्ति, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया

deadbody

मसूरी। हाथीपांव क्षेत्र में एक व्यक्ति के खाई में गिरने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायल को रेस्क्यू कर उप जिलाचिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के मुताबिक़ पुलिस को कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि एक व्यक्ति हाथी पाँव भद्राज मंदिर मार्ग के समीप खाई में गिरा है। सूचना मिलने पर थाना मसूरी से पुलिस पर्याप्त पुलिस बल व आपदा उपकरण लेकर अग्निशमन दल के साथ घटनास्थल पर पहुंची, तो एक व्यक्ति खाई में गिरा मिला। पुलिस ने उसे रेस्क्यू कर खाई से निकाला व 108 के माध्यम से उपजिला चिकित्सालय मसूरी उपचार के लिए लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक का नाम राजेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय दामोदर सिंह निवासी हाल गुरु नानक स्कूल मसूरी है तथा उनकी उम्र 55 वर्ष है। पुलिस ने मृतक का पंचायतनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। वहीं मामले की जांच की जा रही है। क्योंकि जिस हालात में वह व्यक्ति मिला है उससे मामला संदिग्ध लग रहा है।

About Author

Please share us

Today’s Breaking

Translate »

You cannot copy content of this page