February 10, 2025

सऊदी अरब में सरकार के आदेश पर काटे गए 12 लोगों के सिर, कर दी थी ये गलती

Saudi Arabia Beheading

Saudi Arabia: सऊदी अरब से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल यहां पिछले 10 दिनों में 12 लोगों के सिर सऊदी अरब सरकार के आदेश पर काट दिए गए हैं. सऊदी अरब में अपराध को लेकर कई सख्त कानून हैं. इसी के चलते पिछले दिनों 12 लोगों को मौत की सजा दे दी गई. हालांकि, पिछले कुछ वक्त से सऊदी अरब में सरकार की तरफ से नरमी बरती जा रही थी, सख्त सजा को लेकर ढील बरती जा रही थी लेकिन इस घटना ने सभी को चौंका दिया है. जिन 12 लोगों को मौत की सजा दी गई है, उनमें से कई लोगों के सिर को तलवार से काटा गया है.

12 लोगों को दी गई खौफनाक सजा

सजा पाए लोगों में इन देशों के नागरिक शामिल

बता दें कि सऊदी अरब में पिछले 10 दिनों में जिन 12 लोगों को सजा-ए-मौत दी गई है उनमें 3 सऊदी नागरिक हैं. इसके अलावा इसमें चार सीरियाई, 2 जॉर्डन के और 3 पाकिस्तानी नागरिक थे. ड्रग से जुड़ा अपराध करने पर इन लोगों को सऊदी अरब में खौफनाक सजा दी गई.

गौरतलब है कि सऊदी अरब में इस सबसे अधिक संख्या में लोगों को मौत की सजा दी गई है. मिरर में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, अब तक इस साल 132 लोगों को सऊदी अरब में मौत की सजा सुनाई जा चुकी है. साल 2022 का आंकड़ा पिछले दो वर्षों से कहीं अधिक है. हालांकि, सऊदी अरब के सख्त कानूनों और वहां दी जाने वालीं खौफनाक सजाओं के बारे में दुनियाभर में सवाल उठते रहे हैं.

About Author

Please share us

Today’s Breaking