June 22, 2025

मजूदर संघ प्रतिनिधिमंडल ने ईओ व एसडीएम को दिया ज्ञापन, रिक्शा श्रमिकों कि समस्याओं के निराकरण की मांग की

mazdoor sangh mussoorie

मसूरी। मजदूर संघ मसूरी के प्रतिनिधिमंडल ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी तनवीर मारवाह से मुलाक़ात की और रिक्शा श्रमिकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया है। वहीं संघ ने एक ज्ञापन एसडीम मसूरी को भी दिया, जिसमे पुरानी कार्यकारणी से मजदूर संघ कार्यालय का कब्जा दिलवाने की मांग की है।

नगर पालिका अधिशासी अधिकारी तनमीत सिंह मारवाह को दिए ज्ञापन में मांग की गई कि गोल्फ कार्ट संचालन के बाद रिक्शा श्रमिकों की रोजी रोटी प्रभावित होने लगी है, इसलिए श्रमिकों को पुनर्वास के तहत रोजगार देने और रिक्शा परिवर्तन करने में प्रभावित श्रमिकों को शामिल करने की मांग की है। वहीँ 121 रिक्शा श्रमिकों को गोल्फ कार्ट के स्थान पर ई रिक्शा दिया देने की मांग की है। वहीँ मजदूर संघ के प्रतिनिधिमंडल ने अधिशासी अधिकारी से अनुरोध किया कि भविष्य में जिन रिक्शा श्रमिकों को पार्किंग में सम्मिलित किया जाना है उन्हें सभी रिक्शा श्रमिकों के साथ बैठक करने के बाद सम्मिलित किया जाय और जो लोग पहले पार्किंग का सञ्चालन कर चुके हैं उन्हें न दिया जाय। वहीँ यह भी अनुरोध किया है कि नगर पालिका द्वारा कुछ को गोल्फ कार्ट देकर मजदूर संघ में विवाद खड़ा कर दिया गया है, ऐसे में जो श्रमिक गोल्फ कार्ट चला रहे हैं वह आये दिन जिलाधिकारी की धमकी देते है और साइकिल रिक्शा के रूट पर भी गोल्फ कार्ट चला रहे है जिससे आये दिन झगडे होते हैं, इसलिए रिक्शा रूटों पर गोल्फ कार्ट के संचालन पर सख्ती से रोक लगायी जाय। साथ ही कहा है कि रात्रि को दस बजे के बाद गोल्फ कार्ट मालरोड पर चलायी जा रही है जिससे रिक्शा श्रमिकों की रोजी रोटी प्रभावित हो रही है उन्हें रोका जाय। सभी 121 साइकिल रिक्शा श्रमिकों को ई रिक्शा बैटरी संचालित दिया जाय ताकि स्थाई समाधान हो सके। वहीँ कहा कि अगर नगर पालिका को पुनर्वास करना है तो सभी 121 रिक्शा श्रमिकों का किया जाय। इस पर अधिशासी अधिकारी तनवीर मारवाह ने मजदूर संघ प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि रिक्शा श्रमिकों के हितों की अनदेखी नही की जाएगी और सभी रिक्शा श्रमिकों के साथ सामूहिक बातचीत के बाद ही कोई भी निर्णय लिया जाएगा।  ज्ञापन देने वालों में मजूदर संघ अध्यक्ष संपत लाल, मंत्री सोबन सिंह पंवार, पूूर्व मंत्री गंभीर पंवार, जयमल पंवार सहित रिक्शा श्रमिक सम्मिलित रहे।

वहीं दूसरी ओर मजदूर संघ के प्रतिनिधिमंडल ने एक ज्ञापन एसडीम मसूरी को भी ज्ञापन दिया, जिसमें अवगत कराया गया कि मजदूर संघ के विधिवत चुनाव हो चुके है, लेकिन अवैध रूप से चुनी गयी पुरानी कार्यकारणी तानाशाही पूर्वक अभी भी मजदूर संघ पर कब्जा जमाये हुए है और श्रमिकों द्वारा चुनी गयी नई कार्यकारिणी को कार्यालय की चाबियाँ नहीं सौंप रहे हैं। मांग की गई कि मजदूर संघ की नई कार्यकारणी को कार्यालय की चाबी दिलायी जाय, ताकि कार्यकारणी अपना कार्य सुचारू रूप से कर सके। साथ ही मजदूर संघ के खाते का आडिट करवाने की मांग भी की है।

About Author

Please share us

Today’s Breaking

Translate »

You cannot copy content of this page