June 22, 2025

गुलमोहर गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 102 से करोड़ों रुपये बरामद, मचा हड़कम्प

maharashtra

Mumbai: महाराष्ट्र के धुले शहर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक सरकारी विश्रामगृह गुलमोहर गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 102 से करोड़ों रुपये बरामद हुए। गेस्ट हाउस के में छिपाई गई इस भारी-भरकम रकम के खुलासे से शहर के अलावा प्रशासन में भी खलबली मची हुई है।

दरअसल, धुले और नंदुरबार जिलों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा के लिए 22 विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल धुले में मौजूद था। इस दौरान, जालना विधानसभा क्षेत्र के विधायक अर्जुन खोतकर के निजी सहायक किशोर पाटिल ने 15 मई से गुलमोहर गेस्ट हाउस का कमरा नंबर 102 बुक किया हुआ था।

पूर्व विधायक अनिल गोटे को इस कमरे में बड़ी मात्रा में नकदी छिपाए जाने की भनक लगी। इसके बाद उन्होंने कमरे के बाहर धरना शुरू कर दिया। कमरे के बाहर धरना देते हुए आरोप लगाया कि 102 नंबर के कमरे में करोड़ों रुपये छिपाकर रखे गए हैं। गोटे ने प्रशासन के अधिकारियों को फोन कर मौके पर बुलाया, लेकिन दो-तीन घंटे बीत जाने के बाद भी वहां कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा, जिसके बाद इस कमरे में वाकई पैसे होने का संदेह और गहरा गया।

अनिल गोटे ने आरोप लगाया कि विकास कार्यों में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं बरती गई हैं और शासकीय कार्यालयों से करोड़ों रुपये की रकम को इस सरकारी विश्रामगृह में पहुंचाया गया है। जब अनिल गोटे और शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने धरना शुरू किया, तो आखिरकार पुलिस और राजस्व प्रशासन मौके पर पहुंचे। इसके बाद 102 नंबर के कमरे का ताला तोड़ा गया

कमरे का ताला तोड़ते ही पुलिस प्रशासन के होश उड़ गए। कमरे से भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई। रात 11:00 बजे से लेकर तड़के 2:00 बजे तक पुलिस को मशीनों की सहायता से नोटों की गिनती करनी पड़ी। हालांकि, पुलिस ने अभी तक बरामद रकम का आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं किया है, लेकिन पूर्व विधायक अनिल गोटे का दावा है कि यह रकम 5 करोड़ रुपये से अधिक हो सकती है।

About Author

Please share us

Today’s Breaking

Translate »

You cannot copy content of this page