November 12, 2025

दून समेत कई जिलों में आज भी बिगड़ सकता है मौसम, ओलावृष्टि और तेज हवाओं का ऑरेंज अलर्ट

Capture

प्रदेश में आज (रविवार) भी मौसम बदला रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से पर्वतीय जिलों में ओलावृष्टि और झोंकेदार हवाओं का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून समेत टिहरी, पौड़ी, चंपावत और नैनीताल जिले के कुछ हिस्साें में ओलावृष्टि व 50 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवाओं का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
जबकि अन्य जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। आने वाले दिनों की बात करें तो 20 अप्रैल को भी प्रदेशभर में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। जबकि 21 अप्रैल से मौसम साफ रहेगा।

 

About Author

Please share us
Translate »