June 22, 2025

17 साल बाद उत्तराखंड का नया नक्शा आया सामने, सर्वे ऑफ इंडिया ने किया जारी

Capture

किसी भी देश, राज्य या स्थल के बार में एक नजर में ही सब कुछ जानना हो तो यह कार्य नक्शे से ही संभव हो पाता है। नक्शा जितना सटीक होगा, उस स्थल की पहचान और पहुंच उतनी ही सटीक हो पाती है। राज्यों के परिपेक्ष्य में स्टीक और अपडेट नक्शे की अहमियत और बढ़ जाती है। अब उत्तराखंड को भी अपडेट नक्शा मिल गया है। देश में अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से लेकर राज्यों का नक्शा तैयार करने के लिए एकमात्र अधिकृत एजेंसी सर्वे ऑफ इंडिया ने उत्तराखंड का स्टेट मैप तैयार किया है। यह स्टेट मैप का तृतीय संस्करण है और यह पूरी तरह अपडेट और 1:50,0000 (एक अनुपात पांच लाख) स्केल पर तैयार किया गया है।

2003 में जारी किया था पहला संस्करण
सर्वे ऑफ इंडिया ने उत्तराखंड के स्टेट मैप का पहला संस्करण राज्य गठन के बाद वर्ष 2003 में जारी किया था। इसके बाद नक्शे का दूसरा संस्करण वर्ष 2008 में तैयार किया गया। इसके बाद लंबे समय से उत्तराखंड में अपडेट नक्शा नहीं मिल पाया था, जबकि इस अवधि में रोड नेटवर्क से लेकर बदलाव राज्य में नजर आए हैं। लिहाजा, प्रदेश की ताजा तस्वीर के लिहाज से नया नक्शा बेहद कारगर साबित होगा। न सिर्फ इसका लाभ आमजन को मिलेगा, बल्कि शोधकर्ता, योजनाकार और पर्यटकों के लिए भी नया नक्शा मददगार साबित होगा।

About Author

Please share us

Today’s Breaking

Translate »

You cannot copy content of this page