July 12, 2025

उत्तराखंड में मौसम के दो रंग, पहाड़ में ठंड – मैदान में तपन; पारा और चढ़ने के आसार

Capture

उत्तराखंड में मौसम अजब रंग दिखा रहा है। देहरादून से लेकर तमाम मैदानी क्षेत्रों में चटख धूप खिल रही है और तपिश पसीने छुड़ा रही है। वहीं, पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं आंशिक बादलों के बीच बौछारें भी पड़ रही हैं। जिससे पर्वतीय क्षेत्रों में ठंडक और मैदानी क्षेत्रों में गर्मी महसूस की जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिन ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। जिससे पारे में एक से दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है। वहीं, पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं आंशिक बादल छाये रह सकते हैं।

दोपहर में तपिश ने किया बेहाल
शुक्रवार को सुबह से ही दून में चटख धूप खिली रही। आसपास के क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहा और दोपहर में तपिश ने बेहाल किया। प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में दिनभर चटख धूप खिलने से तापमान में मामूली वृद्धि दर्ज की गई। उधर, पर्वतीय क्षेत्रों में दोपहर बाद कहीं-कहीं आंशिक बादल मंडराने लगे। चमोली में कुछ क्षेत्रों में दोपहर बाद बौछारें पड़ीं। जिससे आसपास के क्षेत्रों में भी तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई।

चोटियों में बर्फबारी, निचले स्थानों में झमझम वर्षा
शुक्रवार की सुबह मौसम साफ होने के साथ धूप खिली रही। वहीं दोपहर बाद श्री बदरीनाथ धाम, श्री हेमकुंड साहिब की चोटियों में बर्फबारी के साथ निचले स्थानों में वर्षा व औलावृष्टि हुई है। हालांकि सांय को एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला है।

 

About Author

Please share us

Today’s Breaking

Translate »

You cannot copy content of this page