June 22, 2025

होली के दिन देहरादून में जमकर गटकी शराब, 54 फीसदी से बढ़ा बिक्री का ग्राफ; सामान्य दिनों में कितनी बिकती है?

सुरा के शौकीनों के लिए होली का हुल्लड़ शराब के बिना अधूरा रहता है। ऐसे में इस बार की होली पर देहरादून में आठ करोड़ रुपये से अधिक की शराब गटकी गई। होली पर शराब की बिक्री का ग्राफ भी 54.63 प्रतिशत चढ़ गया।
जिला आबकारी अधिकारी केपी सिंह के अनुसार सामान्य दिनों में देहरादून में करीब पांच करोड़ रुपये की अंग्रेजी, देसी शराब के साथ ही बीयर की बिक्री की जाती है। वहीं, होली पर यह आंकड़ा आठ करोड़ रुपये को पार कर गया।
जिला आबकारी अधिकारी के अनुसार होली के दिन 14 मार्च को शराब की दुकानें शाम पांच बजे तक बंद रखी गई थीं। लिहाजा, शराब के शौकीनों ने होली से एक दिन पहले 13 मार्च को ही खरीदारी कर ली थी। देहरादून जिले में सामान्य दिनों में शराब की करीब एक लाख बोतलों की बिक्री की जाती है। होली से एक दिन पहले यह ग्राफ बढ़कर 1.77 लाख बोतलों को पार कर गया था। इस तरह कुल बिक्री की बात की जाए तो यह उछाल 77 प्रतिशत के करीब रहा।

बीयर के ग्राफ में सर्वाधिक उछाल
इस होली पर मौसम अपेक्षाकृत अधिक शुष्क रहा। इससे शराब के शौकीनों ने जमकर बीयर भी गटकी। आम दिनों में रोजाना बीयर की 25 हजार के करीब बोतलों की बिक्री की जाती है। होली के मद्देनजर यह बिक्री ढाई गुना बढ़कर 70 हजार बोतलों के करीब जा पहुंची।

About Author

Please share us

Today’s Breaking

Translate »

You cannot copy content of this page