June 22, 2025

उत्‍तराखंड में अवैध मदरसों पर बड़ी कार्रवाई, 10 मदरसों सहित एक मस्जिद सील

Capture

उत्‍तराखंड में प्रशासन अवैध मदरसों पर कार्रवाई कर रहा है। अब तक 10 मदरसों सहित एक मस्जिद सील की जा चुकी है। विकासनगर और डोईवाला में प्रशासन द्वारा की इस कार्रवाई से मुस्लिम संगठनों में रोष है।

मदरसे संचालित करने वालों में हड़कंप
विकासनगर: एसडीएम विनोद कुमार के नेतृत्व में विगत तीन मार्च को पुलिस व प्रशासन की टीम ने बिना पंजीकरण, नियमों के विरुद्ध संचालित किए जा रहे पांच मदरसे सील कर दिए। प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध मदरसे संचालित करने वालों में हड़कंप की स्थिति बनी रही। प्रशासन की इस दूसरी कार्रवाई के बाद सील मदरसों की संख्या नौ हो गयी है। साथ ही एक मस्जिद भी सील की जा चुकी है। अवैध मदरसों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई किए जाने के लिए उच्चाधिकारियों द्वारा आदेश निर्गत किए गए हैं। कोतवाली विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत मदरसों का स्थानीय प्रशासन, पुलिस, अल्पसंख्यक आयोग, मदरसा बोर्ड व उपजिलाधिकारी विकासनगर की संयुक्त टीम ने भौतिक रुप से सत्यापन किया। विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत बिना पंजीकरण, नियमों के विरुद्ध संचालित किए जा रहे पांच मदरसे सील कर दिए गए। उप जिलाधिकारी विनोद कुमार के अनुसार तीन मार्च की कार्रवाई में मदरसा रहीमिया माहीदुल कुरआन, मदरसा इस्लामिया नूर अल हुदा, मदरसा इनाम उल उलूम, इसात अलनात, मदरसा इस्लामिया अरबिना कासिम उल उलूम को सील करने की कार्रवाई की गयी। गैर आवासीय जमीन पर बनाए गए मदरसा इनाम उल उलूम का नक्शा आवासीय में पास कराया गया था। बाकी निजी भूमि पर बने मदरसे में चार का नक्शा पास नहीं था। पांचों मदरसों को मदरसा बोर्ड से मान्यता नहीं मिली। चार मदरसे भवन में व एक मदरसा इसात अलनात टिन शेड में संचालित मिला।

नियामवाला में चल रहा अपंजीकृत मदरसा सील
डोईवाला: बिना पंजीकरण के चल रहे मदरसों पर प्रशासन ने कार्रवाई की। विगत एक मार्च को तहसील प्रशासन की टीम पुलिस बल व अल्पसंख्यक विभाग की टीम के साथ नगर के नियामवाला में पहुंची। जहां पर बिना पंजीकृत संचालित किये जा रहे मदरसे को टीम ने सील कर दिया। इस अवसर पर मदरसे को संचालित करने वाले लोगों ने प्रशासन से मदरसा सील न करने की अपील की। परंतु प्रशासन के समक्ष उनकी एक नहीं चली।

नियामवाला में चल रहा अपंजीकृत मदरसा सील
डोईवाला: बिना पंजीकरण के चल रहे मदरसों पर प्रशासन ने कार्रवाई की। विगत एक मार्च को तहसील प्रशासन की टीम पुलिस बल व अल्पसंख्यक विभाग की टीम के साथ नगर के नियामवाला में पहुंची। जहां पर बिना पंजीकृत संचालित किये जा रहे मदरसे को टीम ने सील कर दिया। इस अवसर पर मदरसे को संचालित करने वाले लोगों ने प्रशासन से मदरसा सील न करने की अपील की। परंतु प्रशासन के समक्ष उनकी एक नहीं चली। बताया जा रहा है कि इस मदरसे में करीब 25 से 30 बच्चे पढ़ते थे। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश के बाद तहसीलदार सोहन सिंह रांगड़ के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गयी। तहसीलदार सोहन सिंह रांगड़ ने बताया कि डोईवाला तहसील अंतर्गत 6 अपंजीकृत मदरसे संचालित होने की जानकारी मिली थी। जांच के बाद उनके विरुद्ध कार्रवाई प्रारंभ की गई है। जिलाधिकारी के निर्देश के पश्चात नियामवाला में अपंजीकृत रूप से संचालित हो रहे हैं मदरसे को सील कर दिया गया है। वहीं उन्होंने बताया कि अन्य पांच मदरसे जिनमें से दो मदरसों ने पंजीकरण के लिए आवेदन कर दिया है। इसके चलते अभी उन पर कार्रवाई नहीं की गई। वहीं अन्य तीन मदरसे मस्जिद के साथ ही संचालित किये जा रहे हैं। जिसके चलते अभी उन पर कार्यवाही लंबित है। कार्रवाई के दौरान कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक शिशुपाल राणा के अलावा तमाम पुलिस बल, राजस्व व अल्पसंख्यक विभाग की टीम के अधिकारी मौजूद रहे।

About Author

Please share us

Today’s Breaking

Translate »

You cannot copy content of this page