January 13, 2025

अवैध निर्माण पर कार्यवाही करवाने को लेकर चल रहा धरना चालान की कार्यवाही के बाद समाप्त

Screenshot_20241203_194330_Gmail

मसूरी। एमडीडीए के कार्यालय के बाहर तीन दिनों से धरना दे रहे बेरोजगार संघ के नितिन दत्त और मोहन कैंतुरा ने नियमों के विपरीत किए गए निर्माण का चालान होने के बाद अपना धरना समाप्त कर दिया है।

दरअसल दोनों युवा स्वीकृत मानचित्र के विपरीत हुए निर्माण कार्य पर कार्यवाही नहीं होने एमडीडीए से नाराज थे। उनके द्वारा की गई शिकायत पर जब कार्यवाही नहीं हुई तो दोनों ने एमडीडीए कार्यालय के बाहर ही धरना शुरू कर दिया था। धरने पर बैठे युवा बेरोजगार संघ के नितिन दत्त और मोहन कैंतुरा ने कहा कि जेपी बैंड के पास सचिवालय में कार्यरत व्यवस्था अधिकारी द्वारा नियमों के विरूद्ध किए गये निर्माण व उसमें चलाई जा रही व्यावसायिक गतिविधयों के खिलाफ शिकायत के बाद भी कार्यवाही नहीं होने के कारण वे एमडीडीए कार्यालय पर धरना दे रहे है। उनके द्वारा एक वर्ष पूर्व इसे लेकर ज्ञापन दिया गया था, लेकिन एमडीडीए ने कार्रवाई नहीं की। अब धरने के बाद एमडीडीए ने चालान की कार्यवाही की है। जिसके बाद उन्होंने धरना स्थगित कर दिया है और आगे इस भवन की सीलिंग व ध्वस्तीकरण के लिए दबाव बनाया जायेगा। नितिन ने कहा कि एमडीडीए की कार्यप्रणाली से स्थानीय लोग परेशान है। पूंजीपति, धन्ना सेठो सहित भाजपा व कांग्रेस के बड़े नेताओं के नक्शे पास किए जा रह है, जो गैर कानूनी है व मानवता के खिलाफ है।

इस मौके पर एमडीडीए के अधिशासी अभियंता आनंद राम ने कहा कि इस निर्माण में दो तल अतिरिक्त बना दिये थे, जिसके खिलाफ विभाग ने चालान की कार्रवाई कर वाद दर्ज कर लिया है। जिस पर सुनवाई के बाद अग्रिम कार्रवाई की जायेगी। 

About Author

Please share us

Today’s Breaking