January 13, 2025

रिटर्निंग ऑफिसर ने राजनैतिक दलों से चुनाव शांति पूर्ण संपन्न करने का किया आहवान

Screenshot_20241226_194023_Gmail

मसूरी। एसडीएम कार्यालय में रिटर्निग अधिकारी ने नगर के विभिन्न राजनैतिक दलों के साथ नगर निकाय चुनाव को लेकर बैठक की व राजनैतिक दलों को आदर्श आचार संहिता का पालन करने व चुनाव शांति पूर्ण ढंग से संपन्न करने का आहवान किया।

एसडीएम कार्यालय में रिटर्निग अधिकारी गौरव चटवाल ने भाजपा, कांग्रेस व अन्य राजनैतिक दलों के साथ नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर बैठक की व राजनैतिक दलों से अपेक्षा की कि वह आदर्श आचार संहिता का पालन करेंगे वहीं उन्होंने नामांकन प्रकिया के बारे में भी जानकारी दी।

इस अवसर पर रिटर्निग अधिकारी गौरव चटवाल ने राजनैतिक दलों का आहवान किया कि वे नगर निकाय चुनाव में आदर्श आचार संहिता का पालन करें। उन्होंने अवगत कराया कि प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की आचार संहिता लग चुकी है व 27 दिसंबर से नामांकन प्रकिया शुरू हो रही है। जिसके बारे में राजनैतिक दलों को विस्तार से अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान सरकारी संपत्तियों पर पोस्टर बैनर न लगाये, व प्राइवेट भवन पर पोस्टर लगाने से पहले भवन स्वामी से अनुमति लें वहीं चुनाव के दौरान जो वाहन लगायें उसकी अनुमति लें व अनुमति पत्र वाहन पर चिपकायें। उन्होंने इस अवसर पर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की शंकाओं को भी दूर किया व अपेक्षा की कि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में सहयोग करेंगे। उन्होंने कहाकि हाल ही में लोक सभा चुनाव हुए हैं ऐसे में राजनैतिक दलों को सारी प्रक्रिया की जानकारी है लेकिन फिर भी अपने स्तर से इस बारे में बताया गया।

इस अवसर पर एसडीएम सदर हरि गिरी, जल संस्थान के सहायक अभियंता टीएस रावत, राजेंद्र रावत, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, जगजीत कुकरेजा, कुशाल राणा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता, सहित बडी संख्या में राजनैतिक दलों के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About Author

Please share us

Today’s Breaking