एसडीएम ने किया लंढौर बाजार का निरीक्षण, अतिक्रमण व यातायात व्यवस्था का लिया जायजा, सख्त निर्देश दिए
मसूरी। उपजिलाधिकारी अनामिका ने नगर प्रशासन, नगर पालिका व पुलिस अधिकारियों के साथ लंढौर बाजार में घंटाघर से लंढौर, गुरूद्वारा चौक व वहां से साउथ रोड होते हुए घंटाघर तक का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लंढौर पार्किंग का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को बाजार में अतिक्रमण व सड़क किनारे वाहनों को पार्क किए जाने को लेकर सख्त निर्देश दिए।
दरअसल लंढौर बाजार में सड़कों पर अतिक्रमण और वाहनों के पार्क होने से हर समय जगह जगह जाम की स्थिति बनी रहती है। जिसे लेकर व्यापारियों द्वारा शिकायतें की जा रही थी। व्यापारियों की शिकायत का संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने लंढौर बाजार में रोड किनारे खड़े वाहनों व अतिक्रमण का निरीक्षण किया व स्थानीय व्यवसायियों से वार्ता कर सुझाव लिए। उन्होंने इस दौरान लंढौर पार्किंग का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत उपजिलाधिकारी अनामिका ने कहा कि लंढौर में यातायात व्यवस्था व अतिक्रमण मुख्य समस्या है। इस समस्या का समाधान करने के लिए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बार बार लगने वाले जाम की समस्या का समाधान करने के लिए लंढौर पार्किंग का निरीक्षण किया गया व वहां पर लाइट व कैमरा लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकतर समस्यायें स्थानीय लोगों के कारण है, ऐसे में स्थानीय लोगों को सहयोग करना होगा व उन्हें जागरूक रहना होगा तभी पर्यटकों को लंढौर का सुंदर रूप दिखा पायेंगे। इसके लिए स्वयं से लोगों को प्रयास करने होंगे। वहीं लढौर साउथ रोड पर रोड किनारे खडे वाहनों व रोड में आये बिजली के खंबों को लेकर उन्होंने कहा कि रोड चौडीकरण में यूपीसीएल की टीम को बुलाया जायेगा व पोल को हटाया जायेगा तथा उसे अन्यत्र लगाया जायेगा। इसके लिए अलग मद की व्यवस्था होती है।
इस मौके पर पालिका अधिशासी अधिकारी तनवीर मारवाह, पालिका कर अधीक्षक विनय प्रताप सिंह, कोतवाल अरविंद चौधरी, नायब तहसीलदार कमल राठौर, के साथ ही स्थानीय व्यापारी अवतार कुकरेजा, अतुल अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, जसवीर सिंह, महेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।