March 17, 2025

एसडीएम ने विंटरलाइन कार्निवाल को लेकर विभिन्न संस्थाओं व विभागीय अधिकारियों के साथ की बैठक

Screenshot_20241119_193208_Gmail

मसूरी। विंटर लाइन कार्निवाल 2024 की तैयारियों को लेकर उपजिलाधिकारी अनामिका की अध्यक्षता में बैठक का आयोजित की गई, जिसमें कार्निवाल के आयोजन को लेकर विभिन्न विभागों और संस्थाओं के साथ चर्चा की गई।

एसडीएम कार्यालय सभागार में विंटर लाइन कार्निवाल को लेकर आयोजित बैठक में मसूरी होटल एसोसिएशन, व्यापार संघ, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में विंटर कार्निवाल को लेकर चर्चा की गई व सुझाव लिए गये।

इस मौके पर उपजिलाधिकारी अनामिका ने बताया कि विंटर लाइन कार्निवाल 2024 की तैयारियों को लेकर सभी सहयोगियों के साथ बैठक की गई। जिसमें वित्तीय व्यवस्था सहित माल रोड को विद्युत प्रकाश से सजाने, रेलिंगस व म्यूरल को सजाने व कौन से दिन कौन सा इवेंट करवाना है आदि को लेकर चर्चा की गई। ताकि कार्निवाल के दौरान शहर साफ सुथरा रहे। उन्होंने कहा कि इस मौके पर सांस्कृतिक आयोजनो में स्थानीय कलाकारों को भी मौका दिया जायेगा। वहीं बाहर से भी कलाकार बुलाये जायेंगे जो अच्छा शो रखेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि हर वर्ष साल के अंत में कार्निवाल का आयोजन किया जाता है, लेकिन उस समय भीड़ अधिक होने पर इसे जनवरी के पहले सप्ताह में करवाने का सुझाव आया है। इस पर एक दो बैठक के बाद निर्णय लिया जायेगा। उन्होने बताया कि कार्निवाल के कार्यक्रम मसूरी के चार दुकान, जार्ज एवरेस्ट, मालरोड, गढवाल टैरेस, शहीद स्थल, पिक्चर पैलेस, गांधी चौक आदि स्थानों सहित टाउनहाल में आयोजित किए जाते रहे है। इस बार भी इन्ही स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जायेगें। इस बार भी पूरी मसूरी के विभिन्न लोकेशनों पर कार्यक्रम आयोजित किए जायेगे जिसका पर्यटकों सहित स्थानीय नागरिक आनंद ले सकेंगे।

यह भी पढ़ें: एसडीएम ने किया लंढौर बाजार का निरीक्षण, अतिक्रमण व यातायात व्यवस्था का लिया जायजा, सख्त निर्देश दिए

इस मौके पर होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, महासचिव अजय भार्गव, व्यापार संघ के महामंत्री जगजीत कुकरेजा, भरत कुमाई, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी नायब तहसीलदार कमल राठौर, कोतवाल अरविंद चौधरी सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

About Author

Please share us