April 23, 2025

नगर पालिका ने पर्यावरण मित्रों को गर्म ट्रेक सूट वितरित किए

Screenshot_20241119_191713_Gmail

मसूरी। नगर पालिका सभागार में आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम मसूरी अनामिका ने पर्यावरण मित्रों को सर्दी से बचने के लिए गर्म ट्रेक सूट वितरित किए।इस मौके उन्होंने कहा कि गत वर्ष नगर पालिका मसूरी स्वच्छता सर्वेक्षण में दूसरे स्थान पर आया था जिस कारण पर्यावरण मित्रों को प्रोत्साहित करने के लिए ट्रेक सूट वितरित किए गये हैं।

नगर पालिका सभागार में पर्यावरण मित्रों को ट्रेक सूट वितरण कार्यक्रम में एसडीएम अनामिका ने कहा कि सर्दी के समय में पर्यावरण मित्रों का स्वास्थ्य ठीक रहे इसके लिए ट्रेक सूट वितरित किए गये ताकि पर्यावरण मित्र इस वर्ष स्वव्छता सर्वेक्षण में प्रथम आये इसका प्रयास किया जायेगा। उन्होने कहा कि इस वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए ट्रिपल आर थीम रखी गयी है जिसमें रिडयूज, रियूज व रिसाइकिल है जिसमें कूड़ा कम करने के लिए रियुज का प्रयोग करने व रिसाइकिल करना है। मसूरी में बीस टन से अधिक कूड़ा सीजन में जनरेट होता है लेकिन एमआरएफ सेंटर चार के लिए बना था जिसे बढाकर आठ कर दिया गया है। इसमें थोड़ा समय लगेगा ताकि तकनीकि कमी को पूरा किया जा सके। इस परेशानी का संज्ञान लिया गया है।

इस मौके पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी तनवीर मारवाह, नगर स्वास्थ्य निरीक्ष विरेंद्र बिष्ट, संजीव कवि आदि मौजूद रहे।

About Author

Please share us

Today’s Breaking

Translate »