March 17, 2025

उक्राद के नेतृत्व में 24 अक्टूबर को होने वाली तांडव रैली को विभिन्न संगठनों ने दिया समर्थन

Screenshot_20241021_200903_Gmail

मसूरी। उत्तराखंड क्रांति दल के नेतृत्व में आगामी 24 अक्टूबर को देहरादून में भू कानून व मूल निवास लागू करने की मांग को लेकर होने वाली तांडव रैली के लिए को नगर के विभिन्न संगठनों ने समर्थन दिया और तांडव रैली में शामिल होने पर सहमति दी।

उक्रांद पदाधिकारियों ने तांडव रैली के लिए समर्थन जुटाने को लेकर मसूरी में विभिन्न संगठनों से जनसंपर्क किया व शहीद स्थल पर बैठक की। बैठक वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड बनने के बाद से राज्य के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में बाहरी लोगों ने जमीने खरीद ली। वहीं सरकारी नौकरियों में भी उत्तराखंड के निवासियों को मौका नहीं मिल रहा, जबकि बाहरी व्यक्तियों को नौकरी दी जा रही है। इसलिए अब सख्त भू कानून व मूल निवास का होना जरूरी है। देश के संविधान के अनुसार उत्तराखंड में मूल निवास लागू हो जिसका आधार 1950 रखा जाय, देश के हिमालयी राज्यों की भांति उत्तराखंड में भी अनुच्छेद 371 की विशेष व्यवस्था के तहत भू कानून लागू किया जाय, राजधानी गैरसैंण बनायी जाय व सभी कार्य वहां से चलाये जायं, राज्य की संपत्तियां को उत्तर प्रदेश से वापस लेकर राज्य विधेयक में किए गये सभी 29 संशोधनों को निरस्त किया जाय।

इस मौके पर उक्रांद के केंद्रीय प्रवक्ता शांति प्रसाद भटट ने कहा कि राज्य को बने 24 वर्ष हो गये, लेकिन यहां की जनता आज भी उपेक्षित है और जमीने बाहरी लोग खरीद रहे हैं। इसके लिए तांडव रैली का आयोजन 24 अक्टूबर को किया जा रहा है व गांव गांव जाकर रैली के लिए समर्थन ले रहे है। मसूरी में भी विभिन्न संगठन, मजदूर संघ, टैक्सी यूनियन, व्यापारियों का समर्थन मिल रहा है। अगर अभी भी नहीं चेते तो उत्तराखंड का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा व कांग्रेस का दोहरा चरित्र है, जो इस ओर ध्यान नहीं दे रहे। जनता भाजपा व कांग्रेस का काला चेहरा देख रही है व यूकेडी को जनता पूरा समर्थन कर रही है।

इस मौके पर मसूरी नगर यूकेडी अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सेमवाल ने कहा कि भाजपा व कांग्रेस के लोग भी सख्त भूकानून व मूल निवास का समर्थन कर रहे है लेकिन सामने नहीं आ पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि तांडव रैली के लिए बड़ी संख्या में संगठनों का समर्थन मिल रहा है व मसूरी से 24 अक्टूबर को बड़ी संख्या में लोग रैली में शामिल होने वाहनों से जायेंगे, जिसकी व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़ें: प्रताप नगर जनकल्याण समिति ने टिहरी झील में 24 किमी तैराकी करने वाले पिता व दो पुत्रों को किया सम्मानित

राज्य आंदोलनकारी प्रदीप भंडारी ने कहा कि 24 अक्टूबर की यूकेडी द्वारा आयोजित होने वाली तांडव रैली को जिस तरह समर्थन मिल रहा है, उससे राज्य आंदोलन की याद ताजा हो रही है। उन्होंने कहा कि बाहरी लोग नौकरी लग रहे है जिसमें स्थायी प्रमाण पत्र की बात को लोग समझ रहे है। इसलिए मूल निवास होना जरूरी है। तभी यहां के लोगों को सरकारी सेवा में नौकरी मिलेगी।

About Author

Please share us