February 16, 2025

प्रताप नगर जनकल्याण समिति ने टिहरी झील में 24 किमी तैराकी करने वाले पिता व दो पुत्रों को किया सम्मानित

Screenshot_20241021_192413_Gmail

मसूरी। गत 3 अक्टूबर को टिहरी झील में कोटि कालोनी से कंडी सौड़ तक बिना लाइव जाकेट के 24 किमी तैर कर विशेष कीर्तिमान बनाने वाले त्रिलोक सिंह रावत व उनके पुत्र ऋषभ रावत व पारसवीर रावत को प्रताप नगर जन कल्याण समिति ने शॅाल व माला पहना कर प्रदेश के काबीना मंत्री गणेश जोशी, प्रताप नगर के विधायक विक्रम िंसह नेगी, ब्लाक प्रगमुख प्रताप नगर प्रदीप रमोला एवं प्रताप नगर जन कल्याण समिति के अध्यक्ष व पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ने सम्मानित किया।

त्रिलोक रावत व उनके दोनों पुत्रों ऋषभ रावत व पारसवीर रावत ने एक साथ टिहरी झील के कोटि कालोनी से कंडी सौड़ तक 24 किमी का सफर 9 घंटे बिना किसी लाइव जाकेट के तैर कर पूरा किया। उनका नाम गिनीज बुक ऑफ लिम्का के लिए भी भेजा गया है। इससे पूर्व 30 सितंबर 2021 को पिता पुत्रों ने कोटि कालोनी से मोटणा तक 12 किमी, व 25 सिंतबन 2023 को कोटि कालोनी से स्यासू झूलापुल तक 15 किमी बिना लाइव जाकेट के तैर कर पार किया। उनकी इस उपलब्धि पर राज्य स्थापना दिवस पर 2021 में तत्कालीन मंत्री हरक सिंह रावत ने प्रशस्ति पत्र देकर व राज्य स्थापना दिवस 2023 में राज्यपाल की उपस्थिति में सम्मानित किया गया।त्रिलोक रावत मूल रूप से ग्राम मोटणा तहसील प्रताप नगर के निवासी है।

इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि काबीना मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि यह गौरव की बात है त्रिलोक रावत व उनके पुत्र ऋषभ व पारस ने टिहरी झील को पार कर कीर्तिमान स्थापित किया जिनका सम्मान प्रताप नगर जन कल्याण समिति ने किया लेकिन अभी तक उनको राज्य सरकार से नहीं मिला। इस बारे में जानकारी ली जायेगी। इस संबंध में उन्होंने खेल मंत्री से फोन पर वार्ता की उनकी वीडियो मंगाई गई है व प्रयास किया जायेगा कि आगामी 9 नवंबर को उन्हें सम्मानित किया जायेगा व उनके दोनों बच्चों को तैराकी का प्रशिक्षण दिया जायेगा, ताकि वे अपने प्रदेश व भारत का नाम विश्व में रौशन कर सके। उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रदेश सरकार से जितना हो सकेगा करवाया जायेगा ताकि यह उत्तराखंड का नाम रौशन कर सकें।

इस मौके पर प्रताप नगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि टिहरी बांध की झील अभिशाप की जगह बरदान साबित हो सके उसके परिणाम आने शुरू हो गये। त्रिलोक रावत व उनके दोनों पुत्रों ने इसकी शुरूआत कर दी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को ऐसे भौगोलिक परिस्थितियों में ऐसा कार्य किया वहीं एक अन्य युवक ने भी रिडोल गांव के निवासी ने वाटर स्कीइंग में स्वर्ण पदक लाया व अब चाहना जा रहे हैं उनका पूरा सहयोग किया जायेगा। सरकार इनको सम्मानित करे, प्रशिक्षण की व्यवस्था व रोजगार की व्यवस्था करे।

यह भी पढ़ें: प्रताप नगर जनकल्याण समिति ने टिहरी झील में 24 किमी तैराकी करने वाले पिता व दो पुत्रों को किया सम्मानित

इस मौके पर त्रिलोक सिंह रावत ने तैराकी के क्षेत्र में आने की पूरी कहानी सुनाई। उन्होंने कहा कि वह अपने को भाग्यशाली मानते है कि दोनो बेटे तैराक है। इसमें टिहरी के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित सहित स्थानीय जनप्रतिधियों को सहयोग रहा। वहीं आईटीबीपी व एसडीआरएफ की टीम ने सहयोग किया।

इस मौके पर जोत सिंह गुनसोला ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने भी तीनों को सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें: विनोग हिल वन्य जंतु विहार में आयोजित आठवां बर्ड फेस्टिवल हुआ सम्पन्न

इस मौके पर ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमोला, पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, प्रताप नगर जनकल्याण समिति के महासचिव मुलायम सिंह रावत, पुष्पा पडियार, परमवीर खरोला, व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल, जगजीत कुकरेजा, भगवान सिंह धनाई भगवान सिंह रावत, भरोसी रावत, नमिता कुमाई, भरत कुमाई, वीरेंद्र राणा, सुरेंद्र राणा, मनीषा खरोला, जोगेदर सिंह, शिव अरोड़ा, नागेद्र उनियाल, अतुल अग्रवाल सहित प्रताप नगर जन कल्याण समिति के सदस्य मौजूद रहे। 

About Author

Please share us

Today’s Breaking