October 15, 2024

#SnackSucideसांप ने खुद का गला घोंटकर कर दी आत्महत्या, जानें पूरी सच्चाई

कई इंसान जिंदगी से परेशान होकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर लेता है। ऐसे कई लोगों के वीडियो आपने देखे होंगे और कई लोगों की कहानी आपने जरूर सुनी होगी लेकिन क्या आपने कभी किसी जानवर को सुसाइड करते या अपना ही गला घोंटकर जान देते हुए देखा है? सांपों को देखते ही इंसानों की हालत खराब हो जाती है लेकिन सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि एक सांप ने खुद का ही गला घोंट अपनी जान दे दी है लेकिन क्या ये संभव है? इस वायरल फोटो देखकर लोग हैरत में हैं और मन में तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक यूजर ने लिखा सांप की दो फोटो शेयर की है। इस फोटो में एक सांप खुद से ही लिपटा हुआ दिखाई दे रहा है। सांप अपनी पूंछ से अपने ही मुंह को जकड़ा हुआ है। फोटो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये सांप खुद का गला घोंट रहा था, 10 मिनट बाद वह मर गया। अब लोगों का कहना है कि ये जानवर और सांप कब से सुसाइड करने लगे।

सोशल मीडिया पर यह पोस्ट वायरल हो रहा है। 74 हजार से अधिक लोग इस पोस्ट को लाइक कर चुके हैं जबकि पांच हजार कमेंट हो चुके हैं। कुछ लोग इसे झूठा बता रहे हैं तो कुछ इस पर भी मजे ले रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि वह सुसाइड कर रहा था और तुम लोग फोटो और वीडियो बना रहे थे? पुलिस को इसकी सूचना देनी चाहिए थी।

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि क्या ये सच है कि वह अपनी जान लेना चाहता था या फिर ये बस एक अफवाह है। एक ने लिखा कि क्या ये संभव है कि खुद से ही गला घोंटकर कोई अपनी जान दे दे। एक ने लिखा कि आप वहां खड़े होकर 10 मिनट तक एक सांप को खुद को मारते हुए देखते रहे और फिर उसे यादगार बनाने के लिए शव की तस्वीरें ले लीं? एक ने लिखा कि सांप मर रहा था और ये शख्स फोटो क्लिक करने में व्यस्त था।

About Author

Please share us

Today’s Breaking