February 10, 2025

पुश्ता गिरने से विद्युत विभाग को हुआ भारी नुकसान, पास के गेस्ट हाउस को भी खतरा

Screenshot_20240824_113405_Gallery

मसूरी। मैसानिक लॉज बस स्टैण्ड पर गिरे पुश्ते के कारण 30 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी कई क्षेत्रो में बिजली की आपूर्ति बहाल नहीं हो पायी है। जिस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है। जबकि बारिश के कारण मलवा अभी भी लगातार गिर रहा है।

मैसानिक लॉज बस स्टैण्ड के समीप एक प्राइवेट संपत्ति का पुश्ता गिरने पर विद्युत विभाग को भारी नुकसान हुआ है। पुश्ते के मलवे से बंद हुए मार्ग को तो लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी लगाकर खुलवा दिया है। लेकिन इससे वहां स्थित यात्री सेल्टर, विद्युत विभाग का कम्पेक्ट विद्युत स्टेशन आदि क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके साथ ही पास में स्थित सावित्री होम स्टे को भी खतरा पैदा हो गया है। विद्युत विभाग के कम्पेक्ट विद्युत स्टेशन को हटाने के लिए बड़ी क्रेन मंगाई गई। जिसने कम्पेक्ट विद्युत स्टेशन को हटा दिया व अब विभाग के अधिकारी व कर्मचारी लगातार मौके पर रह कर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं।

विद्युत विभाग के एसडीओ पंकज थपलियाल ने बताया कि यह विद्युत कम्पेक्ट स्टेशन 55 लाख का है, जिसे बनने में एक माह से अधिक का समय लगेगा व इसे यहां से पहले सेलाकुई भेजा जा रहा है। वहां से इसे नासिक भेजा जायेगा व उसके बाद वापस आयेगा। तब तक के लिए छोटे छोटे दो ट्रांसफार्मर लगा कर विद्युत आपूर्ति देर शाम तक शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बड़ी क्रेन के विलंब से पहुचने पर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने में विलंब हुआ है।

वहीं दूसरी ओर पुश्ता ढहने से नगर पालिका के मसूरी आने वाले पर्यटकों के लिए लगाया गया स्वागत द्वार भी क्षतिग्रस्त हो गया है। मौके पर मौजूद भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि पालिका के स्वागत द्वार को हटाया जाना जरूरी है ताकि कोई दुर्घटना न हो इसके लिए नगर पालिका प्रशासन व एसडीएम को कहा जायेगा। 

एनएच पर भूस्खलन के कारण अलग अलग जगहों पर मार्ग अवरूद्ध



पर्यटन नगरी में लगातार हो रही बरसात से भूस्खलन होने से आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एनएच 707ए टिहरी बाईपास रोड पर दो से तीन स्थानों पर भूस्खलन होने से रोड बंद हो गई एक स्थान पर मलवा आया जिसे एनएच ने तत्काल हटा दिया वहीं लक्ष्मणपुरी में भूस्खलन होने से पेड के साथ मलवा आ गया जिसे जेसीबी से हटा दिया गया। लेकिन सबसे अधिक परेशानी जबर खेत के नीचे हुई जहां पर विगत दिन पुश्ता ढहा था जिसका मलवा एनएच पर आ गया था लेकिन सुबह बड़ा भूस्खलन हो गया व बडे बडे बोल्डर रोड पर आ गये जिसके कारण मार्ग करीब तीन घंटे बंद रहा व रोड के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। इस संबंध में एनएच के अधिशासी अभियंता नवनीत पांडे ने कहा कि सूचना मिलने पर तत्काल विभाग ने जेसीबी मौके पर भेज दी व तीनों स्थानों से मलवा हटाने के बाद मार्ग सुचारू कर दिया गया है। वही ओल्ड टिहरी मार्ग पर पुश्ता ढहने से आधी रोड साफ हो गई है जिस पर केवल छोटे वाहन ही जा सकेंगे। वहीं इस मार्ग पर दो अन्य जगहों पर भी मलवा आने से वाहनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

About Author

Please share us

Today’s Breaking