मसूरी गर्ल्स इंटर कालेज छात्रा परिषद कुमारी सभा का गठन
मसूरी। मसूरी गर्ल्स इंटर कालेज में छात्रा परिषद कुमारी सभा का गठन कर अधिष्ठापित किया गया। इस मौके पर छात्रा परिषद कुमारी सभा के सदस्यों को विद्यालय की कुमारी सभा प्रभारी शिक्षिका शकुंतला पुरोहित ने सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाकर व प्रधानाचार्या प्रभा थपलियाल ने चुनी गई पदाधिकारियों को बैज पहना कर अधिष्ठापित किया।
विद्यालय प्रांगण में छात्रा परिषद कुमारी सभा का अधिष्ठापन समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्या प्रभा थपलियाल ने कुमारी सभा में चयनित छात्राओं को बधाई दी व कहा कि वे अपने पदों की गरिमा को बनाये रखते हुए छात्राओं व विद्यालय के हितों के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि छात्रा परिषद का गठन छात्राओं में नेतृत्व क्षमता व आत्मविश्वास के गुण विकसित करने के लिए किया जाता है। विद्यालय छात्रा परिषद कुमारी सभा के लिए मोनिका थापा प्रधान छात्रा, चीफ प्रीफेक्ट आरूषी कोठारी, अध्यक्षा अनुष्का, उपाध्यक्षा शिवानी, सचिव स्वाति, उप सचिव निकिता चुनी गई। इस मौके पर विद्यालय में भवन कप्तान भी चुने गये तथा लोक नृत्य, एकल नृत्य एवं एकल गायन की भवन प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की पूर्व प्रधानाचार्या आभा सैली ने अपने माता पिता की स्मृति में कक्षा 12 व कक्षा 10 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को पांच हजार की धनराशि प्रदान की। इस मौके पर विद्यालय की शिक्षिकाएं व छात्राएं मौजूद रही।