आस संस्था के माध्यम से टीबी रोगियों को पोषाहार वितरित किया, जरूरी जानकारी दी
मसूरी। उपजिला चिकित्सालय में टीबी रोग से ग्रसित 20 रोगियों को आस संस्था की ओर से पोषाहार वितरित किया गया। कार्यक्रम में टीबी रोगियों को जरूरी जानकारी भी दी गई। वहीं आहवान किया गया कि समाज टीबी रोगियों को अंगीकृत करे या गोद लें ताकि उनके उपचार में कोई कमी न रहे व वे शीघ्र स्वस्थ्य हो सकें।
उपजिला चिकित्सालय में आायोजित एक कार्यक्रम में अस्पताल के सीएमएस डा. यतींद्र सिंह, डा. नीता श्रीवास्तव, व आस संस्था की सचिव हेमलता बहन ने टीबी रोग से ग्रसित 20 रोगियों को पोषाहार वितरित किया। इस मौके पर समाज सेवा से जुडे लोगों व शहर के प्रतिष्ठित लोगों का आहवान किया गया कि वे टीबी रोगियों को अंगीकृत करें ताकि उनके उपचार में समस्या न हो व उन्हें पोषाहार की व्यवस्था कराई जा सके। इस रोग में खुराक का अहम योगदार रहता है। आस संस्था की सचिव हेमलता ने बताया कि उनकी संस्था लंबे समय से टीबी रोगियों के लिए कार्य कर रही है। इसी कड़ी में आज बीस टीबी रोगियों को पोषाहार वितरित किया गया जिसमें सोया बड़ी आधा किलो, दलिया आघा किलो, सूजी आधा किलो, गुड़ साबुत मूंग दाल एक किलो, मूंग धुली दाल एक किलो, अमूल दूध दो किलो, मूंगफली के दाने आधा किलो, 15 अंडे व आधा किलो सरसों का तेल दिया गय उन्होंने यह भी बताया कि टीबी रोगियों का गु्रप बनाया गया है ताकि वे अपनी समस्याओं व पोषाहार के बारे में अपने विचार लिखें ताकि उसके हिसाब से आगे कार्य किया जा सके।
इस मौके पर एसटीएस बृहस्पति कोठियाल, एसटीएस मनीषा, हेमंत बिष्ट, टी बी चौंपियन, वॉलिंटियर संजोगिता, टीबी रोगी व उनके परिजन मौजूद रहे।