July 12, 2025

निशुल्क नेत्र जांच शिविर में 120 रोगियों ने कराया परीक्षण

Screenshot_20240508_194035_Gmail

मसूरी। उप जिला चिकित्सालय में श्री महंत इंद्रेश अस्पताल एवं नेशनल इंटीग्रेटेड फॉर्म आफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट के सौजन्य से निशुल्क नेत्र जांच एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ दिलीप कुमार शर्मा ने किया गया। शिविर में 120 नेत्र रोगियों का परीक्षण किया गया व नेत्र रोगियों को बचाव के बारे में भी जानकारी दी। वहीं 16 मोतियांबिद के रोगियों को चिन्हित किया गया जिनका आपरेशन मंहत इंद्रेश अस्पताल में निःशुल्क किया जायेगा।

उप जिला चिकित्सालय लंढौर मसूरी में श्री महंत इंद्रेश अस्पताल के सहयोग से निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मंहत इंद्रेश अस्पताल की नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ़ आर्चिसा भदोरिया ने नेत्र रोगियों का परीक्षण किया शिविर में आए सभी मरीजों की निशुल्क जांच की गई साथ ही महंत इंद्रेश अस्पताल के ऑप्टोमेट्रिस्ट दीपक ग्रोवर ने सभी रोगियों के विजन का परीक्षण किया। वहीं रोगियोंको मौसम संबंधी बीमारियों के बारे में भी जागरूक किया। इस मौके पर दिलीप कुमार शर्मा ने बताया गया कि श्रीमंहत इंद्रेश अस्पताल हर माह 500 से अधिक मोतियाबिंद के ऑपरेशन निःशुल्क कर रहा है। मसूरी में शिविर में आये नेत्र रोगियों के मोतियाबिंद का भी निःशुल्क कराये जायेगें जिन्हें ले जाने व आपरेशन कर वापस छोड़ने की जिम्मेदारी महंत इंद्रेश अस्पताल की होगी। वहीं शिविर में नेत्र रोगियों को निःशुल्क दवा भी वितरित की गई।

इस मौके पर निफा संस्था के वरिष्ठ समाजसेवी देवेंद्र उनियाल एवं प्रदेश अध्यक्ष सुशील बांगड़ सुमित प्रजापति आदि मौजूद रहे।  

About Author

Please share us

Today’s Breaking

Translate »

You cannot copy content of this page