October 15, 2024

सांई मंदिर के 29 वें स्थापना दिवस पर भव्य पालकी शोभा यात्रा निकाली गई, कल होगा भंडारे का आयोजन

मसूरी। श्री शिरड़ी सांई बाबा मंदिर समिति मसूरी के सांई बाबा मंदिर के 29वें प्राण प्रतिष्ठा स्थापना दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके तहत आज भव्य नगर शोभा यात्रा निकाली गई जो श्री सनातन धर्म मंदिर से शुरू होकर शहीद स्थल तक गई।

श्री सांई मंदिर समिति मसूरी की ओर से मंदिर स्थापना दिवस पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें सांई बाबा के जीवन से जुड़ी अनेक झांकियो ने श्रद्धालुओं का मन मोहा। शोभा यात्रा श्री सनातन धर्म मंदिर से शुरू होकर लंढौर बाजार, घंटाघर, कुलड़ी शहीद भगत सिंह चौक इंदमणि बडोनी चौक, मालरोड होते हुए शहीद स्थल तक गई। शोभा यात्रा बैडबाजो के साथ निकाली गई व रास्ते भर श्रद्धालु भगवान सांई के भजन कीर्तन गाते चलते रहे। वहीं रास्ते भर प्रसाद भी वितरित किया गया। शोभा यात्रा में सांई बाबा मंदिर समिति के अध्यक्ष डा. हरिमोहन गोयल ने कहा कि हर वर्ष स्थापना दिवस पर दो दिन का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। पहले दिन शोभा यात्रा निकाली जाती है, जिसमे आज बड़ी संख्या में सांई भक्त उमड़े हैं। वहीं दूसरे दिन मंदिर में पूजा अर्चना, काकड आरती के बाद भंडारे का आयोजन किया जाता है, जहां श्रद्धालु भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते हैं। इस मौके पर बड़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु मौजूद रहे।

About Author

Please share us

Today’s Breaking