January 13, 2025

हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ईद, गले मिलकर दी एक दूसरे को बधाई

Screenshot_20240411_184716_Gmail

मसूरी। पर्यटन नगरी मसूरी में ईद का पर्व पूरे उल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर मस्जिदों में ईद की जमात अता की गई व उसके बाद विभिन्न धर्मावलंबियों ने मुस्लिम समाज को ईद की गले लगाकर बधाई दी। 

मसूरी में लंढौर जामा मस्जिद, कुलडी जामा मस्जिद, लाइब्रेरी जामा मस्जिद, धोबीघाट जामा मस्जिद व ओकग्रोव ईदगाह में मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद की नमाज अता की व देश में अमन चैन व भाईचारे, सुख समृद्धि व खुशहाली की दुआयें मागी। इस मौके पर विभिन्न राजनैतिक दलों, सामाजिक संगठनों एवं विभिन्न धर्मावलंबियों ने मुस्लिम समाज को ईद की बधाई दी।

इस मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि इस मुकद्दस मौके पर उन्होंने नमाज के वक्त अपने देश की तरक्की एवम अमन खुशहाली के लिए दुआ मांगी है। इस मौके पर स्थानीय व्यापारी उपेंद्र पंवार ने बताया कि मसूरी में हिन्दू मुस्लिम एकता एक उदाहरण है कि चाहे कोई भी त्योहार हो यहां पर सब लोग मिलकर मनाते हैं और सब लोग एक दूसरे के सुख दुख में साथ देते है।

इस मौके पर मोहम्मद असलम खान ने बताया कि नमाज के दौरान देश में अमन शांति की दुआरें मांगी गई वहीं नफीस खान ने कहा कि ईद का त्योहार आपसी भाईचारे का त्यौहार है और इसे सब लोग मिलजुल कर मनाते हैं।

इस मौके पर निवर्तमान पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता, व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल, शहर कांग्र्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता, जगजीत कुकरेजा, अतुल अग्रवाल, नागेद्र उनियाल, देवेंद्र उनियाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। 

About Author

Please share us

Today’s Breaking